प्रधानमंत्री मोदी का दौरा टला, कार्यक्रम स्थगित
डिजिटल डेस्क, नागपुर. कोराडी में सांस्कृतिक केंद्र के लोकार्पण के सिलसिले में प्रधानमंत्री नरेंद्र माेदी का प्रस्तावित दौरा टल गया है। 27 अप्रैल को प्रधानमंत्री, सांस्कृतिक केंद्र का लोकार्पण करने वाले थे। फिलहाल लोकार्पण कार्यक्रम भी स्थगित कर दिया गया है। भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष चंद्रशेखर बावनकुले ने कहा है कि फिलहाल लोकार्पण कार्यक्रम के लिए तिथि तय नहीं है। कर्नाटक विधानसभा चुनाव के कारण प्रधानमंत्री का दौरा टाल दिया गया है।
इसके पहले भी टला कार्यक्रम : प्रधानमंत्री मोदी 13 अप्रैल को शांतिवन चिचोली में बाबासाहब आंबेडकर साेशियोकल्चर ट्रेनिंग सेंटर का भी ऑनलाइन लोकार्पण करने वाले थे, लेकिन कार्य पूरी तरह से नहीं हो पाने के कारण उस सेंटर का भी लोकार्पण कार्यक्रम टाल दिया गया। साेशियोकल्चर ट्रेनिंग सेंटर का फर्नीचर व अन्य कार्य शेष है। केंद्र के अधिकारियों की टीम के निर्देश पर लोकार्पण कार्यक्रम टाला गया। काेराडी में सांस्कृतिक केंद्र काफी आकर्षक रहेगा। इस केंद्र में भगवान राम के जन्म से राज्याभिषेक तक के प्रसंगों को चित्रों के माध्यम से प्रस्तुत किया जाएगा। प्रधानमंत्री मोदी दिसंबर 2022 में बालासाहब ठाकरे समृद्धि महामार्ग के लोकार्पण के लिए नागपुर आए थे। 75 हजार करोड़ रुपए की लागत से 11 परियोजनाओं का लोकार्पण किया गया था।
Created On :   16 April 2023 6:37 PM IST