नागपुर- वर्धा सहित छह स्टेशनों पर पीएम वाई-फाई सेवाओं का शुभारंभ

PM Wi-Fi services launched at six stations including Nagpur, Wardha in Maharashtra
नागपुर- वर्धा सहित छह स्टेशनों पर पीएम वाई-फाई सेवाओं का शुभारंभ
महाराष्ट्र नागपुर- वर्धा सहित छह स्टेशनों पर पीएम वाई-फाई सेवाओं का शुभारंभ

डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। रेल मंत्रालय के अधीन एक मिनीरत्न पीएसयू रेलटेल ने प्रधानमंत्री वाई-फाई एक्सेस नेटवर्क इंटरफेस योजना पर आधारित अपनी पब्लिक वाई-फाई सेवाओं की एक्सेस के पायलट प्रोजेक्ट का सोमवार को देशभर के सौ स्टेशनों पर शुभारंभ किया। ये स्टेशन महाराष्ट्र सहित 22 राज्यों में फैले हुए हैं और इनमें ए1, ए श्रेणी के 71 स्टेशन और अन्य श्रेणी के 29 स्टेशन शामिल है। इस वाई-फाई नेटवर्क को एक्सेस करने के लिए वर्तमान में WI-DOT नामक एंड्रॉइड आधारित मोबाइल ऐप का उपयोग किया जा सकता है, जो गूगल प्ले स्टोर पर उपलब्ध है। मोबाइल ऐप के माध्यम से वाई-फाई तक एक्सेस की यह विधि रेलवायर सर्विस सेट आइडेंटिफायर चयन करने की पारंपरिक पद्धति के माध्यम से इन स्टेशनों पर वाई-फाई एक्सेस करने की मौजूदा पद्धति के अतिरिक्त होगी

रेलटेल के मुताबिक रेलटेल वाई-फाई नेटवर्क इस समय देशभर के 6102 रेलवे स्टेशनों पर फैला हुआ हैं, जिसमें 17,792 वाई-फाई हॉटस्पॉट हैं और इसकी संख्या में वृद्धि हो रही है। रेलटेल ने कहा है कि पीएम वाणी आधारित पब्लिक वाई-फाई सेवाओं की पहुंच को भी चरणबद्ध तरीके से जून 2022 के अंत तक सभी 6102 रेलवे स्टेशनों (जहां वाई-फाई सुविधा पहले से उपलब्ध है) तक बढ़ाया जाएगा। सोमवार को देशभर के जिन रेलवे स्टेशनों पर पब्लिक वाई-फाई सेवाओं की एक्सेस के पायलट प्रोजेक्ट का शुभारंभ किया गया, उनमें महाराष्ट्र के 6 स्टेशन, जिसमें नागपुर, वर्धा, पुणे, कोपरगांव, दिघा और मुंबई सेंट्रल शामिल है।

 
 

Created On :   9 May 2022 4:41 PM GMT

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story