महाराष्ट्र में बूचड़खानों से बढ़ रहे प्रदूषण को लेकर 'PMO' ने मांगी रिपोर्ट

PMO sought report on rising pollution from slaughterhouses
महाराष्ट्र में बूचड़खानों से बढ़ रहे प्रदूषण को लेकर 'PMO' ने मांगी रिपोर्ट
महाराष्ट्र में बूचड़खानों से बढ़ रहे प्रदूषण को लेकर 'PMO' ने मांगी रिपोर्ट

डिजिटल डेस्क, नागपुर। बूचड़खानों से बढ़ते प्रदूषण को लेकर "PMO" ऑफिस ने चिंता जताते हुए महाराष्ट्र सरकार के मुख्य सचिव से कार्रवाई रिपोर्ट मांगी है। इस मामले में सुकृत निर्माण चेरिटेबल ट्रस्ट के कनकराय उर्फ कनूभाई सावडिया ने पीएम नरेंद्र मोदी को महाराष्ट्र में अवैध बूचड़खानों से बढ़ रहे प्रदूषण को रोकने के लिए आवेदन दिया था।

वैध बूचड़खानों में भी नियमों की अनदेखी

उक्त जानकारी देते हुए सावडिया ने बताया कि महाराष्ट्र में बड़े पैमाने पर बूचड़खाने चलाए जा रहे हैं। जिसके कारण हवा और पानी में प्रदूषण बढ़ रहा है। उनका आरोप है कि वैध बूचड़खानों में भी नियमों की अनदेखी हो रही है। उन्होंने अवैध बूचड़खानों और मांस प्रक्रिया केंद्रों पर कार्रवाई करने की मांग को लेकर हाईकोर्ट में एक याचिका दाखिल की, जिसे नेशनल ग्रीन ट्रिब्यूनल (NGT) वेस्ट जोन में कार्रवाई के लिए भेजा गया।

प्रदूषण नियंत्रण के बाद "PMO" को लिखा पत्र

ट्रिब्यूनल के आदेश में प्रदूषण के नियमों के पालन करने का समय दिया गया। इसका पूरी तरह पालन नहीं होने पर महाराष्ट्र प्रदूषण नियंत्रण मंडल द्वारा कार्रवाई करके उन उद्योगों को बंद कराया गया। बूचड़खानों से बढ़ते प्रदूषण के बारे में ट्रस्ट ने महाराष्ट्र प्रदूषण नियंत्रण मंडल को पत्र लिखकर भेजा लेकिन कोई कार्रवाई नहीं की गई। तब ट्रस्ट ने "PMO" ऑफिस को पत्र भेजा।

Created On :   3 Aug 2017 5:37 PM IST

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story