हास्य रत्न सम्मान से सम्मानित हुए मधुप पांडेय

डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। व्यंग्य शिल्पी कवि मधुप पांडेय को अल्हड़ बीकानेरी हास्य रत्न सम्मान से सम्मानित किया गया है। साहित्य प्रेमी मंडल द्वारा यहां हिन्दी भवन में आयोजित सम्मान समारोह में दिल्ली विधानसभा के अध्यक्ष राम निवास गोयल एवं सुप्रसिद्ध साहित्यकार बी एल गौड़ ने पांडेय को सम्मानित किया।
धनादेश और स्मृति चिन्ह प्रदान
मधुप पांडेय को सम्मान स्वरूप सम्मान राशि का धनादेश और स्मृति चिन्ह प्रदान किया गया। समारोह का संचालन प्रसिद्ध कवि डॉ प्रवीण शुक्ल ने किया। इस मौके पर श्री पांडे ने मशहूर कविता वन महोत्सव, आतंकवादी और मां की प्रस्त़ति कर स्त्रोताओं को भाव विभोर कर दिया। गौरतलब है कि पिछले वर्ष ही अमेरिका की अंतरराष्ट्रीय हिन्दी समिति ने अंतरराष्ट्रीय कवि सम्मेलन की अध्यक्षता का दायित्व सौंपकर मधुप पांडेय को अभिनंदित किया था।
Created On :   2 May 2018 5:55 PM IST