खा लिया जहर : कर्ज के बोझ से परेशान था किसान, छात्रा को था फेल होने का डर

Poison: farmer was troubled with debt, Girl was afraid with fail in Exam
खा लिया जहर : कर्ज के बोझ से परेशान था किसान, छात्रा को था फेल होने का डर
खा लिया जहर : कर्ज के बोझ से परेशान था किसान, छात्रा को था फेल होने का डर

डिजिटल डेस्क, जलगांव। भुसावल तहसील स्थित बोरडे बु. के एक कर्ज में डूबे किसान ने 12 दिसंबर को जहर पीकर आत्महत्या का प्रयास किया था। जिसे अस्पताल में दाखिल किया गया था। लेकिन शनिवार सुबह उसकी उपचार दौरान मौत हो गई। इस मामले में पुलिस ने जांच शुरु कर दी। जिस दौरान पता चल कि भुसावल तहसील के बोरडे बु. निवासी दिलीप अशोक गोपाल (उम्र-32 साल) कर्जा के बोझ से दबा हुआ था। हमेशा तनाव में रहता था। उसने घर में रखा जहर पी लिया था। बाद में जब जिला अस्पताल में दाखिल किया था। तो हालत और बिगड़ती चले गई। उसके परिवार में दो बेटे और पत्नी है। 

फेल होने के डर से छात्रा ने की आत्महत्या की कोशिश 

जल्द परीक्षा परिणाम घोषित होने वाले है और उसमें फेल होने के डर से प्रथम वर्ष वाणिज्य शाखा की छात्रा ने मू.जे. महाविद्यालय परिसर में फिनाईल पीकर आत्महत्या की कोशिश की। भादली की छात्रा के पिता खेती करते हैं। वो भादली से अपडाऊन कर वाणिज्य शाखा में पढाई कर रही है। प्रथम वर्ष वाणिज्य शाखा की कुछ दिनो पुर्व परीक्षा हुई। परीक्षाओं का परिणाम जल्द ही घोषित होगा। तीन से चार विषय में फेल होने के डर से भादली की छात्रा घर से बोतल में फिनाईल भरकर महाविद्यालय आई थी। जहां 2 बजे के आसपास उसने फिनाईल पीकर आत्महत्या करने का प्रयास किया।खेत में काम करनेवाले मां-बाप को खबर मिलते ही उन्हें सदमा लगा। वह तत्काल जिला अस्पताल में पहुचे। पुलिस ने छात्रा का बयान दर्ज कर लिया।

Created On :   15 Dec 2019 10:10 AM GMT

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story