भाई के लिए बेस्ट ऑफ लक लिखकर पिया जहर, मौत, शादी न होने से थी परेशान 

Poisoned by writing Best of Luck for brother, death, marriage was disturbed
भाई के लिए बेस्ट ऑफ लक लिखकर पिया जहर, मौत, शादी न होने से थी परेशान 
भाई के लिए बेस्ट ऑफ लक लिखकर पिया जहर, मौत, शादी न होने से थी परेशान 


डिजिटल डेस्क छिंदवाड़ा। शहर के सत्यम शिवम कॉलोनी की एक युवती ने अपने सोसाइड नोट में छोटे भाई को पढ़ाई पूरी कर लाइफ बनाने के लिए बेस्ट ऑफ लक लिखकर जहर का सेवन कर लिया। इलाज के दौरान युवती की मौत हो गई। परिजनों के मुताबिक शादी न होने से उनकी बेटी परेशान थी। देहात पुलिस ने मर्ग कायम कर मामले को जांच में लिया है।
एएसआई अरविंद बघेल ने बताया कि सत्यम शिवम कॉलोनी निवासी 24 वर्षीय हर्षा पिता पेशू सनोडिया को परिजनों ने बुधवार सुबह बेहोशी की हालत में जिला अस्पताल लाकर भर्ती कराया था। यहां इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई। पुलिस पूछताछ में परिजनों ने बताया कि हर्षा शादी न होने से परेशान रहती थी। संभवत: इसी वजह से उसने जहर का सेवन कर जान दे दी। वहीं हर्षा के बिस्तर में मिले सुसाइड नोट में उसने लिखा है कि मैं जीना नहीं चाहती हूं। छोटे भाई करण के लिए उसने लिखा है कि भाई अपने सपने पूरे करना। अच्छे से पढ़ाई करना और लाइफ बनाना। बेस्ट ऑफ लक। पुलिस ने सुसाइड नोट जब्त कर लिया है। पुलिस ने मर्ग कायम कर मामले को जांच में लिया है।

Created On :   19 Feb 2020 10:43 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story