डब्लूसीएल फिल्टर प्लांट में नकाशपोशों ने मिलाया खतरनाक पाउडर, वाल्वमैन की सजगता से टला हादसा

Poisonous powder mixed by accused at the wcl filter plant, nagpur
डब्लूसीएल फिल्टर प्लांट में नकाशपोशों ने मिलाया खतरनाक पाउडर, वाल्वमैन की सजगता से टला हादसा
डब्लूसीएल फिल्टर प्लांट में नकाशपोशों ने मिलाया खतरनाक पाउडर, वाल्वमैन की सजगता से टला हादसा

डिजिटल डेस्क, नागपुर। वेकोलि नागपुर, कामठी उपक्षेत्र के फिल्टर प्लांट में दो अज्ञात नकाबपोशों ने कुछ पाउडर जैसी चीज डाल दी, जिससे क्षेत्र में दहशत फैल गई। दोनों नकाबपोशों को फिल्टर प्लांट में कुछ डालते समय डयूटी पर तैनात वाल्वमैन प्रेमदीन रामदीन प्रजापति ने देख लिया। उसने सोमवार की सुबह जलापूर्ति के लिए वॉल्व खोलने के पूर्व अधिकारियों को सूचना दी। मौके पर वेकोलि के अधिकारी, कर्मचारी पहुंचे। उन्होंने जांच के लिए पानी पिया, तो पांच लोगों की तबीयत बिगड़ने लगी। उन्हें तुरंत अस्पताल में भर्ती कराया गया। पुलिस ने दो आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है। पानी के नमूने को जांच के लिए प्रयोगशाला भेज दिया गया है। वाल्वमैन की सतर्कता से एक बड़ी घटना होते-होते टल गई।

जांच रिपोर्ट का इंतजार

घटना की जानकारी मिलते ही वेकोलि नागपुर क्षेत्र के महाप्रबंधक दिवाकर गोखले, क्षेत्रीय चिकित्सा अधिकारी डॉ. खुशी मेहरोत्रा जे.एन. हॉस्पिटल पहुंचे। वहां कामठी उपक्षेत्र के अधिकारी, गोंडेगाव के उपक्षेत्रीय प्रबंधक तरुण कुमार त्रिवेदी, विनय कुमार आदि ने स्थिति का जायजा लिया। हॉस्पिटल में डॉ. तेजस्विनी, डॉ. देवगड़े ने पांचों वेकोलि कर्मियों का इलाज किया। फिलहाल सभी स्वस्थ बताए जाते हैं। मामले की शिकायत 2 अज्ञात लोगों के खिलाफ कन्हान पुलिस स्टेशन में दर्ज कराई गई है। पाउडर मिलाए गए पानी के नमूने जांच के लिए प्रयोगशाला भेजे गए हैं। मामले की जांच जारी है। जांच रिपोर्ट आने के बाद ही आगे की कार्रवाई करने की बात पुलिस ने कही है। 

पानी में कुछ पदार्थ मिलाते देखे गए

प्राप्त जानकारी के अनुसार रविवार की रात 11.45 बजे जब प्रेमदीन फिल्टर प्लांट पर रात की पाली में कार्य पर था, तब दो लोग गमछे से मुंह बांधकर फिल्टर प्लांट में 2 पुड़िया से कुछ पदार्थ पानी में मिलाते नजर आए। सोमवार की सुबह उसने इस घटना की सूचना वेकोलि अधिकारियों को दी। वेकोलि अभियंता मून, कपूर, फीटर एजाज अहमद, हेल्पर प्रेम सुंदर, बलराम यादव फिल्टर प्लांट पर पहुंचे। आपस में बात कर उन लोगों ने पानी पीकर टेस्ट किया। मात्र कुछ ही देर में उनकी तबीयत बिगड़ने लगी। उन्हें तुरंत वेकोलि के जे.एन. हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया। 

सैकड़ों नागरिकों के साथ अनहोनी टल गई

वाल्वमैन की सावधानी से डब्लूसीएल कॉलोनी में रहनेवाले सैकड़ों लोगों की जान बच गई। कॉलोनी में ड्यूटी कर रहे वाल्वमैन को रात करीब 12 बजे 2 अनजान व्यक्ति डब्ल्यूसीएल कॉलोनी स्थित पानी की टंकी के परिसर में घुसते दिखाई दिए। दोनों ने मुंह पर कपड़ा बांध रखा था।  टंकी का ढक्कन खोलकर उन्होंने पानी में कुछ डाला। वाल्वमैन का ध्यान गया, लेकिन दोनों भाग गए। यह बात डब्ल्यूसीएल के इंजीनियर्स आैर कर्मचारियों को दी। उन्होंने पानी की सप्लाई रोक टंकी खाली कराई। उस पानी को पी कर देखा। पानी पीते ही इंजीनियर्स की तबीयत बिगड़ने लगी। उन्हें डब्ल्यूसीएल के अस्पताल में भर्ती कराया गया। जांच के बाद उन्हें अस्पताल से छुट्टी दे दी।
एस. पी. सिंह, पीआरओ, डब्लूसीएल
 

Created On :   11 Jun 2019 6:04 AM GMT

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story