एक से बढ़कर एक पारंपरिक परिधान में नजर आए स्कूली बच्चे, लकड़ी के बैलों को भी खूब सजाया

POLA - School children were seen in more than one traditional dress
एक से बढ़कर एक पारंपरिक परिधान में नजर आए स्कूली बच्चे, लकड़ी के बैलों को भी खूब सजाया
स्कूल में पोला उत्सव एक से बढ़कर एक पारंपरिक परिधान में नजर आए स्कूली बच्चे, लकड़ी के बैलों को भी खूब सजाया

डिजिटल डेस्क, नागपुर। आंखों में चमक, त्यौहार का उत्साह लिए मासूम बच्चे तस्वीर में बेहद खुश नजर आ रहे हैं। यह मौका है कामठी रोड, टेका नाका स्थित सायोना पब्लिक स्कूल में पोला उत्सव का, जहां छात्र-छात्राएं महाराष्ट्र के पारंपरिक परिधान में दिखाई दिए।

Created On :   29 Aug 2022 7:50 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story