गुण्डा टैक्स के लिए अड़ी देने वाला फरार इनामी बदमाश बेच रहा था जहरीली पनागर पुलिस ने नहर किनारे घेराबंदी कर पकड़ा 

Police absconding for selling Gunda tax; Reality was selling crooks caught by poisonous police
गुण्डा टैक्स के लिए अड़ी देने वाला फरार इनामी बदमाश बेच रहा था जहरीली पनागर पुलिस ने नहर किनारे घेराबंदी कर पकड़ा 
गुण्डा टैक्स के लिए अड़ी देने वाला फरार इनामी बदमाश बेच रहा था जहरीली पनागर पुलिस ने नहर किनारे घेराबंदी कर पकड़ा 

डिजिटल डेस्क जबलपुर । गोबर व खाद का कारोबार करने वाले एक व्यापारी को अड़ी देकर गुंडा टैक्स माँगने व व्यापारी से मारपीट के मामले में फरार इनामी आरोपी को पनागर  पुलिस ने मुखबिर की सूचना पर नहर किनारे अवैध जहरीली शराब के साथ गिरफ्तार किया है। उसकी गिरफ्तारी के लिए एसपी सिद्धार्थ बहुगुणा द्वारा 5 हजार का इनाम घोषित किया गया था। पुलिस के अनुसार कुछ िदनों पहले कंदराखेड़ा निवासी शातिर बदमाश कृष्णा यादव उम्र 28 वर्ष ने परियट में खाद व गोबर का कारोबार करने वाले सुग्रीव मिश्रा को अड़ी देकर पैसों की माँग कर मारपीट की थी। उक्त घटना की िरपोर्ट थाने में दर्ज कराई गई थी। घटना के बाद से आरोपी फरार था और उस पर इनाम घोषित किया गया था। उक्त आरोपी को पुलिस ने मुखबिर की सूचना पर अवैध शराब बेचने के लिए खड़े बदमाश कृष्णा यादव को कंदराखेड़ा नहर के किनारे रेलवे ट्रैक के पास से गिरफ्तार किया। पूछताछ के बाद उसके द्वारा झाडिय़ों में छिपाकर रखी गई 60 लीटर शराब जब्त की गई। जब्त की गई शराब में तीक्ष्ण गंध आने के कारण शराब जहरीली होने की आशंका नजर आ रही है। ज्ञात हो कि उक्त बदमाश पर पूर्व में एनएसए की कार्रवाई की गई थी और जेल से छूटने के बाद वह फिर क्षेत्र में आतंक मचा रहा था। 

Created On :   3 May 2021 6:47 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story