अवैध शराब निर्माण करने वाले आरोपी के विरूद्ध पुलिस की कार्यवाही

Police action against the accused who manufactures illegal liquor
अवैध शराब निर्माण करने वाले आरोपी के विरूद्ध पुलिस की कार्यवाही
पन्ना अवैध शराब निर्माण करने वाले आरोपी के विरूद्ध पुलिस की कार्यवाही

 डिजिटल डेस्क  पन्ना। थाना प्रभारी अमानगंज निरीक्षक विजय कुमार अहिरवार को मुखबिर द्वारा सूचना प्राप्त हुई कि ग्राम रामनगर में हाथ भट्टी की अवैध शराब रखी है। थाना प्रभारी अमानगंज द्वारा तत्काल वरिष्ठ अधिकारियों को मुखबिर सूचना से अवगत कराया गया। सूचना के आधार पर पुलिस अधीक्षक धर्मराज मीना के निर्देशन में पुलिस टीम का गठन किया जाकर आरोपी के विरूद्ध कार्यवाही करने के निर्देश दिये गये। पुलिस अधीक्षक पन्ना द्वारा दिये गये निर्देशानुसार पुलिस टीम द्वारा मुखबिर के बताये स्थान पहुँचकर हाथ भट्टी की बनी 56 लीटर अवैध शराब कीमती करीबन 5600 रूपये की रखे पाये जाने पर आरोपी के कब्जे से जप्त की जाकर आरोपी रामप्रसाद पिता तन्खू मुडहा उम्र ५६ वर्ष निवासी रामनगर थाना अमानगंज के विरूद्ध थाना अमानगंज में आबकारी अधिनियम के तहत मामला कायम कर कार्यवाही की गई। उक्त सम्पूर्ण कार्यवाही में सहायक उपनिरीक्षक गिरजा प्रसाद पटेल, प्रधान आरक्षक रामनरेश तिवारी, चुन्नीलाल, महिला आरक्षक दुर्गा दहायत, आरक्षक बृजेश सिंह का सराहनीय योगदान रहा है। 

Created On :   13 Jan 2022 11:41 AM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story