- Home
- /
- राज्य
- /
- मध्य प्रदेश
- /
- जबलपुर
- /
- जबलपुर : मादक पदार्थ की तस्करी मेंं...
जबलपुर : मादक पदार्थ की तस्करी मेंं लिप्त 3 आरोपी गिरफ्तार
डिजिटल डेस्क, जबलपुर। यहां पुलिस ने तीन आरोपियों को गिरफ्तार कर उनसे पांच लाख रुपए का माल बरामद किया है। इस संबंध में पुलिस द्वारा दी गई जानकारी के अनुसार पुलिस अधीक्षक जबलपुर अमित सिंह (भा.पु.से.) द्वारा मादक पदार्थ एवं अवैध हथियार की तस्करी में लिप्त आरोपियों को चिन्हित करते हुये उनके विरुद्ध प्रभावी कार्यवाही हेतु आदेशित किया गया है।
आदेश के पालन में अति. पुलिस अधीक्षक शहर श्री राजेश कुमार त्रिपाठी, अति. पुलिस अधीक्षक (दक्षिण) डॉ. संजीव उइके, एवं अति. पुलिस अधीक्षक ग्रामीण डॉत्र रायसिंह नरवरिया, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक ( अपराध ) श्री शिवेश सिंह बघेल द्वारा अपने अपने अनुभाग के थाना प्रभारियों एवं क्राइम ब्रांच की टीम को मादक पदार्थ एंव अवैध हथियार की तस्करी मे लिप्त आरोपियों की पतासाजी हेतु लगाया गया।
अति. पुलिस अधीक्षक दक्षिण डॉ. संजीव उइके एवं अति. पुलिस अधीक्षक अपराध श्री शिवेश सिंह बघेल तथा उप पुलिस अधीक्षक मुख्यालय श्री मलखान सिंह के मार्गनिर्देशन में क्राइम ब्रांच एवं बरेला पुलिस को अवैध मादर्थ स्मैक की तस्करी मे लिप्त 3 आरोपियों को 35 ग्राम स्मैक एवं देशी 2 पिस्टल तथा 2 कारतूस के साथ महत्पूर्ण सफलता हासिल हुई है।
मुखबिर से मिली थी सूचना
आज प्रात: लगभग 4 बजे क्राइम ब्रान्च की टीम को विश्वसनीय मुखबिर से सूचना मिली की थाना बरेला अन्तर्गत जमुनिया तिराहा मण्डला रोड के पास 3 युवक अवैध मादक पदार्थ स्मैक लिये हुये, बेचने की फिराक में खडे़ हैं। सूचना पर क्राइम ब्रान्च एवं थाना बरेला पुलिस की टीम के द्वारा सयुक्त रूप से जमुनिया तिराहे में दबिश दी गयी जहां ज्ञात हुआ कि रोहित सोनकर अपने भाई नीरज सोनकर एवं एक अन्य व्यक्ति के साथ पुरवा की तरफ गया है। यह जानकारी लगते ही तत्काल घेराबंदी कर पुरवा जा रहे 3 लोगों को पकड़ा गया। इन्होंने पूछताछ पर अपने नाम रोहित सोनकर, नीरज सोनकर एवं जय पटेल बताया। आरोपियों की तलाशी ली गयी। रोहित सोनकर अपनी पेंट की दाहिनी जेब में एक पॉलीथीन के अंदर स्मैक पाउडर तथा बायी जेब मे एक कारतूस एवं कमर मे एक देशी पिस्टल रखे हुये था। नीरज सोनकर अपनी पैंट की दाहिनी जेब मे पॉलीथीन के अंदर स्मैक पाउडर एवं बायी जेब में एक कारतूस तथा कमर मे एक देशी पिस्टल के साथ मिला। जय पटेल भी अपनी शर्ट की जेब मे एक पॉलीथीन के अंदर स्मैक पाउडर रख हुये मिला। जिसकी एन.डी.पी.एस. एक्ट प्रावधानों के तहत कार्यवाही करते हुये तौल की गयी तो रोहित सोनकर के कब्जे मे 15 ग्राम, नीरज सोनकर के कब्जे में 13 ग्राम एवं जय पटेल के कब्जे मे 7 ग्राम स्मैक मिली इस प्रकार तीनों आरोपियों के कब्जे से कुल 35 ग्राम स्मैक, तथा देशी 2 पिस्टल, 2 कारतूस जब्त करते हुये आरोपियों के विरुद्ध थाना बरेला में अपराध क्रमांक 98/2019 धारा 8/21 एनडीपीएस एक्ट एवं 25, 27 आर्म्स एक्ट का पंजीबद्ध करते हुये उक्त स्मैक कहां से और कैसे प्राप्त की के सम्बंध में पूछताछ की जा रही है।
Created On :   1 March 2019 5:22 PM IST