कुख्यात बदमाश ड्रग माफिया शेखर सोनकर सहित 3 आरोपी पुलिस गिरफ्त में

Police arrested 3 accused including notorious miscreant drug mafia Shekhar Sonkar
कुख्यात बदमाश ड्रग माफिया शेखर सोनकर सहित 3 आरोपी पुलिस गिरफ्त में
1 लाख रूपये का 10 किलो 500 ग्राम गांजा व कार जब्त कुख्यात बदमाश ड्रग माफिया शेखर सोनकर सहित 3 आरोपी पुलिस गिरफ्त में

डिजिटल डेस्क जबलपुर । पुलिस ने आज यहां गांजा की तस्करी में लिप्त कुख्यात बदमाश एवं ड्रग माफिया शेखर सोनकर सहित 3 आरोपियों को गिरफ्तार कर उनसे 10 किलो 500 ग्राम गांजा मय वैगनार कार की है। इस संबंध में थाना प्रभारी कुण्डम प्रताप सिंह मरकाम ने बताया कि आज  विश्वसनीय मुखबिर से क्राईम ब्रांच को सूचना मिली कि वैगनार कार क्रमंाक एमपी 20 जीए 3741 में थाना हनुमानताल का निगरानी बदमाश शेखर सोनकर अपने 2 साथियो के साथ भारी मात्रा में गांजा लेकर कुण्डम से बघराजी की ओर जा रहा है, सूचना से वरिष्ठ अधिकारियों को अवगत कराते हुये क्राईम ब्रांच एवं कुण्डम पुलिस द्वारा ग्राम नारयणपुर में नारायणपुर पुलिया के पास घेराबंदी की गयी, कुछ ही देर बाद, मुखबिर के बताये नम्बर की वैगनार कार आती हुई दिखी जिसे घेराबंदी कर रोका गया, कार में 1 व्यक्ति एवं 2 युवक सवार थे, नाम पता पूछने पर व्यक्ति ने अपना नाम शेखर पिता अशोक सोनकर उम्र 38 वर्ष निवासी सिंधी कैंप शुक्ला जी का बाडा हनुमानताल एवं युवकों ने अपने नाम सौरभ चित्तार पिता वीरेन्द्र चित्तार उम्र 19 वर्ष निवासी भानतलैया बडी खेरमाई मंदिर के पास हनुमानताल एवं सनी बेन पिता भारत बेन  उम्र 19 वर्ष निवासी सिंधी कैंप मरही माता मंदिर के पास हनुमानताल बताये, जिन्हें सूचना से अवगत कराते हुये तलाश ली जो ड्राईवर सीट के नीचे एक बोरा रखा मिला जिसे चैक किया तो  बोरे के अंदर पॉलीथीन से पैक किये हुये पैकिटो मे मादक पदार्थ गांजा रखा मिला जो तौल करने पर 10 किलो 500 ग्राम गांजा कीमती 1 लाख रूपये का होना पाया गया । जिसे जप्त करते हुये आरोपियों के विरूद्ध थाना कुण्डम में धारा 8, 20 एनडीपीएस एक्ट के तहत कार्यवाही करते हुये उक्त गांजा कहॉ से और कैसे प्राप्त किया के सम्बंध में पूछताछ की जा रही है।
                     
 

Created On :   29 Sept 2021 2:38 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story