प्रेम संबंधों से मना किया तो दी नाबालिग को सुसाइड कर फंसाने की धमकी

Police arrested a boy for threatening a 15 year old minor girl
प्रेम संबंधों से मना किया तो दी नाबालिग को सुसाइड कर फंसाने की धमकी
प्रेम संबंधों से मना किया तो दी नाबालिग को सुसाइड कर फंसाने की धमकी

डिजिटल डेस्क, नागपुर। प्रेम को आगे बढ़ाने से जब युवती ने मना किया तो सिरफिरे आशिक ने अपनी प्रेमिका को सुसाइड कर फंसाने की धमकी दी। इसके लिए उसने उस पर काफी प्रेशर भी बनाया। युवक की धमकियों से परेशान छात्रा को पुलिस की शरण लेनी पड़ी। कलमना थाने में प्रकरण दर्ज कर आरोपी को गिरफ्तार किया गया है। आरोपी को अदालत में पेश कर उसे जेल भेजा गया है।

जानकारी के अनुसार पीड़ित 15 वर्षीय किशोरी कक्षा 11वीं में अध्ययनरत है। मंगलवार की उपहृरांत 4 बजे के दौरान वह कालेज से घर जाने के लिए निकली। उसी समय कालेज के गेट पर सिरफिरा आशिक करण उर्फ मोनू संजय नंदनवार (22) नंदनवन निवासी ने उसे रोककर जबरन बात करने का प्रयास किया। प्रेम संबंध स्थापित करने के लिए दबाव बनाने लगा। बात नहीं मानने पर काॅलेज के सामने ही उससे छेड़छाड़ की।

प्रतिकार करने पर करण ने छात्रा को आत्महत्या की धमकी देते हुए उसे झूठे मामले में फंसाने की धमकी देने लगा। इससे डरी सहमी छात्रा ने परिजनों को उसकी हरकतों से अवगत कराया। उसके बाद मामला थाने पहुंचा। दरअसल पहले छात्रा और करण के बीच में मित्रता थी। दोनों साथ में घूमते - फिरते भी थे, मगर इसकी भनक छात्रा के मां को लगी। जिसके बाद उसने छात्रा को फटकार लगाई थी। उसके बाद से ही छात्रा ने करण से दूरी बना ली थी। इस बीच प्रकरण दर्ज कर करण को गिरफ्तार किया गया है। आरोपी को अदालत में पेश कर उसे जेल भी भेज दिया गया है। सहायक निरीक्षक गेडाम मामले की जांच कर रही हैं।

जुआ अड्डों से 11 जुआरी दबोचे
पुलिस परिमंडल 4 के उपायुक्त निलेश भरणे के आदेश पर क्षेत्र में चल रहे जुआ अड्डों पर छापा मारा गया। इस दौरान 11 जुआरियों को गिरफ्तार किया गया। इसके अलावा आरोपी भूषण मोगली और महेंद्र वाघमारे को तलवार के साथ गिरफ्तार किया गया है। पुलिस सूत्रों के अनुसार इमामवाड़ा थानांतर्गत इंदिरा नगर रेलवे पटरी के किनारे सार्वजनिक जगह पर चल रहे जुआ अड्डे पर पुलिस ने छापा मारा।

Created On :   6 Sept 2018 6:06 PM IST

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story