अपनी टीनएज बेटी को दिखाता था पोर्न फिल्म, पत्नी ने पहुंचाया जेल

police arrested a father in case of molestation with own daughter
अपनी टीनएज बेटी को दिखाता था पोर्न फिल्म, पत्नी ने पहुंचाया जेल
अपनी टीनएज बेटी को दिखाता था पोर्न फिल्म, पत्नी ने पहुंचाया जेल

डिजिटल डेस्क,नागपुर। अपनी टीनएज बेटी को अश्लील फिल्म दिखाने वाले दुराचारी को अंतत: उसकी पत्नी ने ही सीखचों के पीछे पहुंचाया। पिता-पुत्री के रिश्ते को कलंकित करने का दुस्साहस करने वाले आरोपी के खिलाफ केस दर्ज किया गया है। गिट्टीखदान क्षेत्र में पिता-पुत्री के रिश्ते को शर्मसार कर देने वाला यह वाकया सामने आया तो पड़ोसी और रिश्तेदार सन्न रह गए। 

मां थी अस्पताल में, पिता करने लगा था छेड़खानी
जानकारी के अनुसार पीड़ित 15 वर्षीय किशोरी कक्षा दसवीं की छात्र है, जबकि उसका 44 वर्षीय पिता फेब्रिकेशन की दुकान में काम करता है। बताया जा रहा है कि 1 अगस्त 2016 को पीड़िता की मां बहुत बीमार थी, उसे टाईफाइड हो गया था। जिस कारण कुछ दिन वह वाडी स्थित एक अस्पताल में भर्ती थी। दिन में पिता-पुत्री का मां के पास अस्पताल में जाना आना लगा रहता था, लेकिन रात में घर में पीड़िता उसका छोटा भाई और पिता आ जाते थे। पीड़िता को गहरी नींद में देखकर पिता उससे छेड़छाड़ करता था। हालांकि शुरुआती दौर में पीड़िता ने पिता की हरकतों का विरोध भी किया। मां के अस्पताल से घर आने के बाद पिता की हरकतों के बारे में भी जानकारी दी गई, लेकिन मां ने भी पुत्री की बातों पर यकीन नहीं किया। जिससे पिता का हौसला बढ़ गया और वह करीब डेढ़ वर्ष से जब भी मौका मिलता पुत्री से छेड़छाड़ करता था। इस बीच पिता ने नया मोबाइल फोन लिया। मोबाइल में अश्लील फिल्म दिखाकर छेड़छाड़ करने लगा। फिल्म देखने से मना करने वह उसे कड़ी फटकार लगाता था। पिता की हरकतों से छात्रा परेशान रहने लगी थी, वह मां से भी खुलकर बात नहीं करती थी। उसका पढ़ाई पर भी ध्यान नहीं रहता था। 

पति पर रखने लगी गहरी नजर
पीड़िता ने जब अपनी मां को पिता की हरकतों के बारे में बताया तो उसने पुत्री की बातों पर पूरी तरह से तो यकीन नहीं किया, लेकिन तब से वह पति की हर गतिविधि पर गंभीरता से नजर रखने लगी थी। उसे पुत्री के साथ गलत होने के संकेत भी मिलने लगे थे। पत्नी उसे रंगे हाथों पकड़ना चाहती थी, इस बीच मंगलवार को जब पीड़िता कुर्सी पर बैठकर पढ़ाई कर रही थी, तभी उसके पिता ने कृत्य किया। जिसके बाद मामला थाने पहुंचा। प्रकरण की गंभीरता से आरोपी पिता को तत्काल गिरफ्तार किया गया, जांच जारी है।
 

Created On :   18 Jan 2018 12:36 PM IST

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story