किशोरी से रेप करने वाले आरोपी को पुलिस ने दबोचा, बाइक चोर गिरफ्तार

Police arrested accused of raping teenager, bike thief also in grip of police
किशोरी से रेप करने वाले आरोपी को पुलिस ने दबोचा, बाइक चोर गिरफ्तार
किशोरी से रेप करने वाले आरोपी को पुलिस ने दबोचा, बाइक चोर गिरफ्तार

डिजिटल डेस्क, नागपुर। एमआईडीसी बोरी क्षेत्र में एक 16 वर्षीय किशोरी के साथ दुष्कर्म करने वाले आरोपी को पुलिस ने गिरफ्तार किया है। आरोपी ने पीड़िता को जान से मारने और बदनाम करने की धमकी देकर उसके साथ कई बार जबरन दुष्कर्म किया। पीड़िता चार माह की गर्भवती होने पर आरोपी की करतूत उजागर हुई। आरोपी रजनीशकुमार प्रेमलाल मिश्रा (30), भारकस  निवासी है। पुलिस सूत्रों के अनुसार एमआईडीसी क्षेत्र में रहने वाली किशोरी के साथ आरोपी रजनीशकुमार ने 21 फरवरी-2020 को घर में अकेली पाकर जबरन दुष्कर्म किया। उसके बाद आरोपी आठ दिन तक लगातार धमकाकर उसके साथ दुष्कर्म करता रहा। चार माह बाद किशोरी की तबीयत खराब होने पर परिजन उसे अस्पताल ले गए, तब पीड़िता के गर्भवती होने की बात पता चली। परिजनों ने किशोरी से पूछताछ की, तब आरोपी की करतूत उजागर हुई। 

3 साल बाद दर्ज हुआ प्रॉपर्टी डीलरों के खिलाफ प्रकरण


एक व्यक्ति की मौत के तीन साल बाद आधा दर्जन प्रॉपर्टी डीलरों के खिलाफ प्रकरण दर्ज िकया गया है। एमआईडीसी पुलिस मामले की जांच-पड़ताल कर रही है। मृतक चंद्र नगर निवासी रमेश चूड़ामन झोड़ापे (58) था। 11 मार्च-2018 को रमेश का शव हिंगना रोड पर महर्षि कर्वे कॉलेज के सामने पाया गया था। कुछ दिन बाद शव की पहचान हुई। आकस्मिक मृत्यु का प्रकरण दर्ज किया गया था। रमेश के पुत्र महेश झोड़ापे, श्रीराम नगर निवासी की शिकायत पर आरोपी प्रॉपर्टी डीलर जुगल अग्रवाल, गोकुलपेठ, चंद्रकांत विश्वास, भगवान नगर, अमर धनविजय, संजय गांधी नगर, अब्दुल्ला ठेकेदार, वड़धामना, सत्यनारायण गर्ग, हिवरी नगर और पंकज सोनी, सदर निवासी के खिलाफ शनिवार को प्रकरण दर्ज किया गया है। आरोप है कि, कारोबार में हुए लेन-देन के चलते आरोपी रमेश को धमका रहे थे। इससे त्रस्त होकर रमेश ने जहर का सेवन किया और उसकी मौत हो गई। मामले की जांच-पड़ताल होने का हवाला देकर तत्कालीन अधिकारी द्वारा मामले को दबाने का आरोप है। आला पुलिस अधिकारियों के हस्तक्षेप के बाद आरोपियों के खिलाफ प्रकरण दर्ज किया गया है।
 

बाइक चोर गिरफ्तार

महंगी स्पोर्ट्स बाइक चुराने वाले आरोपी शरद शामराव कातलाम (22),  चिंचभवन, बेलतरोड़ी निवासी को बेलतरोड़ी पुलिस ने गिरफ्तार किया। आरोपी से करीब 1 लाख रुपए की स्पोर्ट्स बाइक जब्त की गई है। शरद हैंडलॉक बाइक को आसानी से चुरा लेता है। 20 दिन पहले ही वह जेल से छूटकर आया था। बेलतरोड़ी निवासी संकेत कोवे ने अपनी बाइक क्र.-एम.एच.-49-जेड.-7937 चोरी की शिकायत बेलतरोड़ी थाने में की थी। गुप्त सूचना के आधार पर पुलिस ने शरद को गिरफ्तार किया।

युवकों के बैग में मिलीं देसी शराब की 60 बोतलें

दो युवकों को बेलतरोड़ी पुलिस ने शराब ले जाते हुए धरदबोचा। आरोपी राहुल उर्फ सचिन कांबले और विशाल नायक, दोनों राहुल नगर निवासी है। शनिवार को दोपहर दो से तीन बजे के बीच पुलिस गश्तीदल ने मनीष नगर में मोटरसाइकिल क्र.-एम.एच.-31-वी.एस.-3189 पर संदिग्ध स्थिति में जा रहे राहुल और विशाल को रोका। उनके बैग की तलाशी लेने पर उसमें देसी शराब की 60 बोतलें िमलीं। आरोपियों के खिलाफ प्रकरण दर्ज कर मोटरसाइकिल और शराब सहित कुल 53 हजार 600 रुपए का माल जब्त िकया गया है।

ठेकेदार से मारपीट, मामला दर्ज

मानकापुर क्षेत्र में पीने की पाइप लाइन को बिछाने का ठेका लेने वाले ठेकेदार रवींद्र बिसेन के साथ मारपीट का मामला सामने आया है। बिसेन का आरोप है कि, उसके साथ मानकापुर थाने के एक सिपाही और उसके दो पुलिस मित्रों ने मारपीट की। तीनों शराब पीकर थे। मानकापुर थाने में असंज्ञेय अपराध का मामला दर्ज किया गया है। सूत्रों के अनुसार वाठोड़ा निवासी ठेकेदार बिसेन को मानकापुर क्षेत्र में बस्ती के अंदर पाइप लाइन बिछाने का ठेका मिला है। 

तलवार लेकर घूम रहा आरोपी गिरफ्तार

अंधेरे में तलवार लेकर घूम रहे एक युवक को पुलिस ने पीछा कर धरदबोचा। तलवार कब्जे में लेकर उसे गिरफ्तार किया। आरोपी महेंद्र उर्फ गोलू संजय आगुलवार (27) है। अपराध शाखा पुलिस के दस्ते को गश्त के दौरान पंचशील नाइट स्कूल के समीप महेंद्र संदिग्ध स्थिति में तलवार के साथ घूमता नजर आया। उसे रुकने का इशारा किया, तो वह भागने लगा। पुलिस कर्मियों ने पीछा कर उसे धरदबोचा। घूमने का कारण पूछा, तो वह टालमटोल जवाब देने लगा। महेंद्र पर हत्या का प्रयास, जान से मारने की धमकी, मारपीट, घातक शस्त्र लेकर घूमने, एनडीपीएस एक्ट के तहत मामले दर्ज हैं। अजनी थाने में मामला दर्ज किया गया है। 

 

Created On :   5 July 2020 4:32 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story