पुलिस ने गांजा जब्त कर आरोपी को किया गिरफ्तार

डिजिटल डेस्क पन्ना। जिले में अवैध मादक पदार्थों की धरपकड़ की प्रभावी कार्यवाही हेतु पुलिस अधीक्षक पन्ना धर्मराज मीणा द्वारा जिले के सभी थानों के थाना प्रभारियों को निर्देशित किया है। इसी तारतम्य में थाना प्रभारी रैपुरा घनश्याम मिश्रा द्वारा टीम बनाकर ताखोरी तिराहा के पास मुखबिर की सूचना पर घेराबंदी कर अवैध रूप से गांजा ले जा रहे तस्कर को पुलिस हिरासत में लेकर आरोपी से 1220 ग्राम गांजा कुल कीमती 16000 रूपए जप्त कर आरोपी के विरुद्ध अपराध एनडीपीएस एक्ट का मामला कायम कर सामग्री जप्त कर आरोपी शैलेन्द्र उर्फ पी पिता सूरत सिंह राजपूत उम्र २१ वर्ष निवासी ग्राम गढोखर थाना अमानगंज को मौके से गिरफ्तार किया गया। जिसे आज १२ जनवरी को न्यायालय पन्ना के समक्ष प्रस्तुत किया गया। उक्त कार्यवाही में थाना प्रभारी रैपुरा उपनिरीक्षक घनश्याम मिश्रा, सहायक उपनिरीक्षक जगदीश सिंह, प्रधान आरक्षक बाबू सिंह, आरक्षक फेरन सिंह, विशाल हेलोत, प्रदीप सिंह, धु्रव सिंह परमार, चालक आरक्षक प्रमोद प्रजापति, महिला आरक्षक सुल्ताना बी आदि की सराहनीय भूमिका रही।
Created On :   13 Jan 2022 10:57 AM IST