OTP नंबर लेकर कर ली लाखों की ऑनलाइन शॉपिंग, नाशिक से पकड़ाया आरोपी

Police arrested the accused of many online frauds from Nashik
OTP नंबर लेकर कर ली लाखों की ऑनलाइन शॉपिंग, नाशिक से पकड़ाया आरोपी
OTP नंबर लेकर कर ली लाखों की ऑनलाइन शॉपिंग, नाशिक से पकड़ाया आरोपी

डिजिटल डेस्क, नागपुर। साइबर सेल पुलिस ने नाशिक से एक आरोपी को धरदबोचा। प्रशांत श्रीकृष्ण गारमोडे नामक इस आरोपी ने नागपुर के तीन लोगों को बजाज फाइनेंस कंपनी के कार्ड धारकों को फोन कर उनसे कंपनी का अधिकारी बनकर ओटीपी नंबर हासिल किया। ओटीपी नंबर मिलने पर ऑनलाइन शॉपिंग कर इस आरोपी ने पीड़ित महिला सुहासिनी मेश्राम व अन्य दो लोगों के बैंक खाते से 1 लाख 54 हजार रुपए की शॉपिंग कर डाली। 

बजाज फाइनेंस कंपनी का कार्ड अपडेट करने के बहाने मांगा ओटीपी नंबर 
पुलिस सूत्रों के अनुसार सुहासिनी मेश्राम व अन्य दो लोगों के मोबाइल पर आरोपी प्रशांत गारमोडे ने उनके बजाज फाइनेंस कंपनी के कार्ड को अपडेट करने के बहाने से उनकी ओटीपी नंबर हासिल कर लिया। आरोपी प्रशांत ने ओटीपी नंबर मिलने पर तीनों के ओटीपी नंबर के आधार पर आॅनलाइन शॉपिंग कर तीनों को लाखों रुपए का चूना लगा दिया। सुहासिनी व अन्य दोनों लोगों के बैंक खाते से नकदी गायब होने पर उन्होंने यशोधरा नगर थाने में शिकायत की। आरोपी ने बजाज फाइनेंस कंपनी का अधिकारी बनकर उन्हें फोन किया। उसके बाद उन्हें आधार कार्ड लिंक करने का झांसा देकर 1,54,897 रुपए का चूना लगाया। पुलिस ने इस आरोपी से 72,899 रुपए का माल जब्त कर लिया है। आरोपी प्रशांत श्रीकृष्ण गारमोडे हाऊस नं. सी 1, सैलानी टाॅप, जेल रोड, नासिक रोड,नासिक में था। साइबर पुलिस ने पता निकाला और उसे दबोच लिया। 

Created On :   5 Sept 2018 11:33 AM IST

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story