- Home
- /
- राज्य
- /
- मध्य प्रदेश
- /
- छिंदवाड़ा
- /
- ट्रक में ठूंस-ठूंसकर ले जा रहे थे...
ट्रक में ठूंस-ठूंसकर ले जा रहे थे मवेशिये, पुलिस ने तस्करों को किया गिरफ्तार

डिजिटल डेस्क, छिंदवाड़ा। गौवंश तस्करी के लिए छिंदवाड़ा केंद्र बन गया है। तस्कर छिंदवाड़ा होते हुए ही महाराष्ट्र में जा रहा है। सोमवार को दो थाना क्षेत्रों में गौवंश तस्करी पर कार्रवाई की गई है और लगभग 89 गौवंश जब्त किए गए है। जिसमें से 8 मवेशियों की ठूंस-ठूंस कर भरे जाने के कारण मौत हो गई है। जिले में गौवंश तस्करी पर सख्ती से कार्रवाई करने की जरूरत है। कई बार गौवंश तस्कर जिले में मौजूद उनके साथियों की सहायता से जिले की सीमा से पार हो जाते हैं। बड़ी बात यह है कि हर बार बजरंग दल या गौसेवकों की सूचना के बाद ही गौवंश पकड़ाया जाता है। जीवित गौवंश को मेघासिवनी गौशाला भेज दिया गया है। वहीं गौवंश तस्करों पर धमरटेकरी पुलिस ने कार्रवाई की है।
शिवपुरी पुलिस ने पकड़ा गौवंश से भरा ट्रक, पांच की मौत
सोमवार को सुबह 4 बजे शिवपुरी पुलिस एवं बजरंगियों ने मिलकर चौकी धरमटेकड़ी के अंतर्गत गौवंश से भरा एक ट्रक पकड़ा। जिसमें क्रूरता पूर्वक ठूंस-ठूंसकर गौवंश भरे हुए थे। ट्रक में लगभग 41 मवेशी थे। जिनमें से 5 मवेशियों की दबने के कारण मौत हो गई थी। मवेशियों से भरा यह ट्रक बजरंग दल की सूचना पर शिवपुरी पुलिस ने धरमटेकड़ी चौकी क्षेत्र में पकड़ा। जीवित गौवंश को मेघासिवनी गौशाला भेज दिया गया है। वहीं गौवंश तस्करों पर धमरटेकरी पुलिस ने कार्रवाई की है।
उमरानाला में 38 नग से भरा मवेशी का ट्रक पकड़ाया
उमरानाला पुलिस चौकी प्रभारी दीपक डेहरिया और उनकी टीम की सक्रियता से 22 जुलाई को 12 बजे मुखबिरी की सूचना पर जैतपुर की ओर से आ रहे गौवंश से भरे ट्रक को सिल्लेवानी घाटी में घेराबंदी कर पकड़ा गया। ट्रक में लगभग 38 नग मवेशी बरामद किए। इसी ट्रक से 3 आरोपियों को हिरासत में लेकर पूछताछ की जा रही है। तीनों आरोपी भोपाल राजधानी से जुड़े जिले रायसेन और शाजापुर के है।
Created On :   22 July 2019 11:07 PM IST