- Home
- /
- राज्य
- /
- महाराष्ट्र
- /
- नागपुर
- /
- नौकर ने की ढाबा मालिक की हत्या,...
नौकर ने की ढाबा मालिक की हत्या, पुलिस ने बारह घंटे के भीतर दबोचा
डिजिटल डेस्क, नागपुर। हिंगना आउटर रिंग रोड स्थित एक ढाबा मालिक की उसके ही नौकर ने हत्या कर दी। मृतक का नाम प्रवीण सातपुते है। साथ में बैठकर शराब पीने के दौरान मालिक और नौकर के बीच मामूली बात पर विवाद हुआ और नौकर ने मालिक के सिर पर रॉड से हमला कर उसे मार डाला। घटना शुक्रवार को रात करीब 12.30 बजे हुई। शनिवार को सुबह घटना के बारे में पता चलने पर हिंगना पुलिस मौके पर पहुंची। इस मामले में आरोपी नौकर निखिल धाबर्डे को रवि नगर से गिरफ्तार किया गया है। पुलिस सूत्रों के अनुसार वागदरा, इसासनी, हिंगना निवासी प्रवीण नागोराव सातपुते (40) ने संजय बड़वाईक के खेत में बने ढाबे को कुछ समय पहले किराए पर लिया था। कुछ दिन पहले ही प्रवीण ने आरोपी निखिल को भोजन पकाने व बर्तन मांजने के लिए रखा था। लॉकडाउन शुरू होेने पर प्रवीण ने ढाबा बंद कर दिया था। अनलॉक होने पर उसने पार्सल सुविधा शुरू की थी। हमेशा की तरह शुक्रवार को ढाबे पर कामकाज शुरू था। ढाबे पर प्रवीण को छोटा भाई मनोज सातपुते भी मदद करता था। घटना वाले दिन काम खत्म होने के बाद प्रवीण ने मनोज को घर भेज दिया था। रात करीब 11.30 बजे ढाबे पर प्रवीण और नौकर निखिल विजय धाबर्डे (29) जोगेश्वरपुरी, तहसील कार्यालय के सामने हिंगना निवासी मौजूद थे। प्रवीण और निखिल एक ही टेबल पर शराब पीने बैठ गए। इस दौरान दोनों में मामूली बात को लेकर अनबन हो गई। प्रवीण ने आरोपी निखिल के साथ गाली-गलौज की। इससे तैश में आए निखिल ने लोहे की रॉड से प्रवीण के सिर पर वार कर दिया। प्रवीण की मौत हो जाने पर आरोपी निखिल फरार हो गया।
पुलिस ने बारह घंटे के भीतर दबोचा
शनिवार को सुबह खेत मालिक संजय बडवाईक खेत में पहुंचे और जब ढाबे पर गए तो प्रवीण कुर्सी पर मृतावस्था में पड़ा दिखाई दिया। संजय ने तुरंत हिंगना पुलिस को सूचना दी। पुलिस घटनास्थल पर पहुंची। ढाबे से नौकर निखिल गायब था। घटना के बारे में प्रवीण के परिजनों को सूचना दी गई। पुलिस ने हत्या का प्रकरण दर्ज कर आरोपी की खोजबीन शुरू की। शनिवार को सुबह करीब 11 बजे आरोपी निखिल को रवि नगर परिसर में उसके पिता के घर में पुलिस ने धरदबोचा। पुलिस निरीक्षक सारीन दुर्गे, उप-निरीक्षक मनोज ओरके, मल्हारी डोईफोडे, एएसआई सुनील भांडेगांवकर, दिलीप ठाकरे, नीलेश वासनकर, विक्रांत देशमुख ने घटना के करीब 12 घंटे के भीतर आरोपी को धरदबोचा। हिंगना पुलिस मामले की जांच कर रही है।
क्रेन चालक पर मामला दर्ज
वहीं नई कामठी थाने में एक क्रेन चालक के खिलाफ प्रकरण दर्ज हुआ है। कामठी स्थित वारिसपुरा निवासी मोहम्मद शहबाज अहमद (24) की 19 मार्च 2020 को फ्रेब्रिकेशन का काम करते वक्त हाईटेंशन करंट से मौत हो गई थी। जांच के दौरान यह खुलासा हुआ कि क्रेन क्र.एमएच 40 पी 1632 चालक सूरज चक्रधारी भगत नगर नागपुर निवासी क्रेन से लोहे का खंभा उठा रहा था। इस दौरान शहबाज ने खंभे को पकड़ रखा था। खंभे का एक हिस्सा हाईटेंशन तार को छू रहा था, जिससे खंभे में करंट दौड़ने लगा। इससे अनजान शहबाज की मौत हो गई।
पिस्तौल दिखाकर प्लॉट हड़पा
जीरो डिग्री व एस बार के मालिक तपन जैस्वाल व उसके 5 साथियों पर एक और मामला प्रताप नगर थाने में दर्ज किया गया है। आरोप है कि, तपन और उसके साथियों ने पिस्तौल दिखाकर एक महिला और उसके बेटे का प्लॉट हड़प लिया। पीड़ित महिला विमल कालमेघ की शिकायत पर प्रताप नगर पुलिस ने भेंडे ले-आउट निवासी आरोपी तपन रमेश जैस्वाल, रमेश जैस्वाल, निखिल उर्फ गोलू मलिये, रवि उर्फ अन्ना और एक अन्य के खिलाफ मामला दर्ज किया है। पीड़ित विमल कालमेघ (52), भगवान नगर, वानाडोंगरी निवासी हैं। उनके बेटे राहुल ने मार्च-2013 में तपन से 2.50 लाख रुपए ब्याज पर लिए थे। इसके बदले तपन ने बैंक का कोरा चेक और कागज पर रेवेन्यू स्टैंप लगाकर राहुल के हस्ताक्षर लिए थे। प्लाट की रजिस्ट्री गोलू मलिए के पास रखवा दी। जब किस्त नहीं दी तब आरोपियों ने राहुल के साथ मारपीट की। प्लॉट बेचने के लिए दबाव डाला। राहुल से पिस्तौल नोंक पर जबरन 17 मार्च-2020 को सेलडीड करवा ली। आरोपी तपन, गोलू मलिये व अन्य आरोपी फिलहाल पुलिस गिरफ्त में हैं।
सर्राफा दुकान से 2.87 लाख का माल चोरी
उधर नकाबपोश ने एक सर्राफा दुकान में नकदी और आभूषणों पर हाथ साफ कर दिया। पारडी थाने में प्रकरण दर्ज किया गया है। घटना सीसीटीवी कैमरे में कैद हुई है। खैरीपुरा, इतवारी निवासी सूरज अरमरकर (30) की पुनापुर रोड पर घटाटे नगर में महाभवानी नामक सर्राफा दुकान है। 29 से 31 जुलाई की रात चोर दुकान के बाजू में स्थित नीम के पेड़ पर चढ़ा और दुकान की गैलरी में प्रवेश कर ग्रिल के दोनों ताले खोलकर दुकान में प्रवेश किया। पश्चात दुकान से 20 हजार रुपए नकद, सोने-चांदी के आभूषण सहित कुल 2 लाख 87 हजार 500 रुपए के माल पर हाथ साफ किया। घटना को अंजाम देते समय एक आरोपी सीसीटीवी कैमरे में कैद हुआ है। जिस तरह घटना को अंजाम दिया, उससे पुलिस को संदेह है कि, आरोपी ने घटना से पूर्व दुकान की रेकी की होगी।
2 साल से फरार बिल्डर को पुलिस ने पकड़ा
दो साल से फरार फरार बिल्डर को गणेशपेठ पुलिस ने गिरफ्तार कर जेल भेज दिया। बिल्डर ने कागजों पर प्लॉट बेच कर कई लोगों को चूना लगाया है। अभी तक पंद्रह से बीस लोग उसकी शिकायत कर चुके हैं। आरोपी बिल्डर श्री रमेशराव काले (38), राम नगर निवासी है। उसका मध्यवर्ती बस स्टैंड के पास श्री अटलांटा नामक बिल्डर और डेवलपर्स का कार्यालय था। करीब दस साल पहले श्री ने कुछ स्थानीय अखबारों में विज्ञापन देकर लोगों को आकर्षित किया और 35 स्क्वेयर फीट में आसान किस्तों पर बाजार गांव, कोंढाली स्थित मौजा पांजरा में प्लॉट देने का वादा किया था। कई लोगों ने प्लॉट बुक किए थे, लेकिन लाखों रुपए देने के बाद भी न ही उनको प्लॉट मिला और न ही रकम वापस मिली है। पांजरा में कोई ले-आउट ही नहीं : श्री ने सिर्फ कागजों पर ही लोगों को प्लॉट बेचे। यह बात वर्ष 2010 की है। इस मामले में पीड़ितों ने गणेशपेठ थाने में श्री के खिलाफ प्रकरण दर्ज कराए। जांच अधिकारी सहायक निरीक्षक सानप के अनुसार जब वह मौके पर पहुंचे तो पांजरा में श्री का कोई ले-आउट नहीं था। दो वर्ष पहले श्री के खिलाफ प्रकरण दर्ज हुए। करीब पंद्रह से बीस लोगों ने शिकायत की है, जबकि पीड़ितों की संख्या इससे कहीं ज्यादा बताई जा रही है। आरोपी को शुक्रवार को जेल भेज दिया गया।
Created On :   2 Aug 2020 4:01 PM IST