स्मैक और गांजा की तस्करी करने वाले चढ़े पुलिस के हत्थे, भारी मात्रा में माल जब्त

Police arrested two ganja smugglers with 20 kg of ganja with them
स्मैक और गांजा की तस्करी करने वाले चढ़े पुलिस के हत्थे, भारी मात्रा में माल जब्त
स्मैक और गांजा की तस्करी करने वाले चढ़े पुलिस के हत्थे, भारी मात्रा में माल जब्त

डिजिटल डेस्क, जबलपुर। स्मैक और गांजा की तस्करी करने वाले तीन आरोपियों को बेलबाग और हनुमानताल पुलिस ने गिरफ्तार किया है। पुलिस ने आरोपियों के पास से 20 किलो 400 ग्राम गांजा एवं 6 लाख रुपए की स्मैक जब्त की। पुलिस आरोपियों से पूछताछ कर रही है कि वे गांजा और स्मैक कहां से लाते थे और शहर में किन-किन लोगों को बेचा करते थे।

उल्लेखनीय है कि पुलिस अधीक्षक जबलपुर अमित सिंह (भा.पु.से.) द्वारा सभी राजपत्रित अधिकारियो एवं थाना प्रभारियो को मादक पदार्थो की तस्करी मे लिप्त आरेपियों की पतासाजी कर उनके विरूद्ध प्रभावी कार्यवाही हेतु निर्देशित किया गया है। निर्देशों के तहत अति. पुलिस अधीक्षक (पश्चिम) राजेश कुमार त्रिपाठी, अति. पुलिस अधीक्षक शहर ( दक्षिण) डॉ. संजीव उइके एवं अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक अपराध शिवेश सिंह बघेल के मार्गदर्शन में  नगर पुलिस अधीक्षक ओमती शशिकांत शुक्ला एवं नगर पुलिस अधीक्षक गोहलपुर सीताराम यादव द्वारा संभाग के थाना प्रभारियों द्वारा हनुमानताल एवं बेलबाग से तस्करों को गिरफ्तार किया गया है। यह तस्कर गांजा और स्मैक बेचने के लिए ग्राहक का इंतजार कर रहे थे।

थाना हनुमानताल में कार्रवाई
पुलिस को विश्वसनीय मुखबिर से सूचना मिली कि बकरा मार्केट में 2 युवक अपने-अपने हाथ मे 1-1 ट्राली बैग लिए हैं, जो मादक पदार्थ गांजा बेचने की फिराक में खड़े हैं। यदि तुरंत नहीं पकड़ा गया तो मादक पदार्थ कहीं खुदबुर्द कर सकते हैं। सूचना पर एन.डी.पी.एस. एक्ट के प्रावधानों के तहत कार्यवाही करते हुए योजनाबद्ध तरीके से घेराबंदी कर दबिश दी गयी। आरोपियों को घेराबंदी कर गिरफ्तार किया गया है। आरोपी रमेश पटेल एवं प्रभात यादव दोनों निवासी बिलासपुर छत्तीसगढ़ के रहने वाले हैं। आरोपियों की तलाशी लेने पर रमेश पटेल अपनी पैंट की दाहिनी जेब में एक वीवो कम्पनी का एन्ड्राईड मोबाईल एवं बायी जेब में 810 रुपए नगद  तथा हाथ मे लिए हुए नीले रंग के ट्राली बैग के अंदर प्लास्टिक की बोरी में मादक पदार्थ गांजा रखा मिला।  इसी प्रकार प्रकाश यादव अपनी जींस की दाहिनी जेब में एक वीवो कम्पनी का एन्ड्रॉयड मोबाईल एवं बायी जेब में 930 रुपए तथा हाथ मे लिए हरे रंग के ट्राली बैग के अंदर एक प्लास्टिक की बोरी में गांजा रखे मिला है। 

राजेश पटेल के पास 10 किलो 200 ग्राम गांजा एवं प्रभात यादव के पास 10 किलो 200 ग्राम गांजा होना पाया गया, जिसकी कीमत लगभग 2 लाख रुपए है। माल जब्त करते हुए दोनों आरोपियों के विरुद्ध धारा 8, 20 एन.डी.पी.एस. एक्ट के तहत कार्यवाही करते हुए उक्त गांजा कहॉ से और कैसे प्राप्त किया तथा कहं डिलीवर करने वाले थे के सम्बंध में पूछताछ हेतु दोनों को न्यायालय के समक्ष पेश कर पुलिस रिमाण्ड पर लिया जाएगा।

थाना बेलबाग में हुई कार्रवाई
पुलिस को विश्वसनीय मुखबिर से सूचना मिली कि घोड़ा अस्पताल के पास मोन्टी सोनकर निवासी भरतीपुर अपने पास मादक पदार्थ स्मैक रखे हुए ग्राहक के इंतजार में खड़ा है। सूचना पर  एन.डी.पी.एस. एक्ट के प्रावधानों के तहत कार्यवाही करते हुए तत्काल दबिश दी गयी। मुखबिर के बताए हुलिए का युवक खड़ा दिखा, जिसे घेराबंदी कर पकड़ा। पकड़ में आने के बाद उसने नाम पता पूछने पर मोहित उर्फ मोन्टी सोनकर बताया, जिसे सूचना से अवगत कराते हुए तलाशी ली जो अपनी जेब में मादक पदार्थ स्मैक  एवं 30 रुपए नगद तथा एक क कीपैड मोबाईल रखे हुए मिला। तौल करने पर 40 ग्राम स्मैक जिसकी अन्तराष्ट्र्रीय मार्केट में कीमत लगभग 4 लाख रुपए होना पायी गयी है। जिसे जब्त करते हुए आरोपी मोहित उर्फ मोन्टी सोनकर के विरूद्ध धारा 8, 21 एनडीपीएस एक्ट के तहत कार्यवाही करते हुए उक्त स्मेक कहां से और कैसे प्राप्त की के सम्बंध में पूछताछ हेतु को मान्नीय न्यायालय के समक्ष पेश कर पुलिस रिमाण्ड पर लिया जाएगा।

Created On :   11 Feb 2019 10:51 AM GMT

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story