- Home
- /
- राज्य
- /
- महाराष्ट्र
- /
- नागपुर
- /
- माउजर लेकर घूम रहे WCL के कर्मचारी...
माउजर लेकर घूम रहे WCL के कर्मचारी को पुलिस ने दबोचा, अन्य सामग्री भी बरामद
डिजिटल डेस्क,नागपुर। वेकोलि कॉलोनी पारसिवनी क्षेत्र में माउजर लेकर घूम रहे एक वेकोलि कर्मचारी को ग्रामीण अपराध शाखा पुलिस ने धरदबोचा। आरोपी कर्मचारी का नाम पंचरतन देवाजी भेलावे (50) डब्ल्यूसीएल कॉलोनी गोंडेगांव पारसिवनी निवासी है। तीन दिन पहले ही कन्हान क्षेत्र में ग्रामीण अपराध शाखा पुलिस विभाग के उपनिरीक्षक सचिन मत्ते ने सहयोगियों के साथ आरोपी सुनील यादव नामक युवक को देसी कट्टे के साथ गिरफ्तार किया गया था। महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव के मद्देनजर संपूर्ण राज्य में आचार संहिता लागू हो चुकी है। हथियारों लेकर घूमने वाले आरोपियों की खोजबीन में ग्रामीण पुलिस विभाग के दस्ते जुट गए हैं।
पुलिस सूत्रों के अनुसार ग्रामीण अपराध शाखा पुलिस विभाग के दस्ते को गुप्त सूचना मिली कि गोंडेगांव डब्ल्यूसीएल कॉलोनी परिसर में रहने वाले एक व्यक्ति के पास देसीकट्टेनुमा माउजर है। दस्ते ने वरिष्ठ अधिकारियों को इस बारे में सूचना दी। वरिष्ठ अधिकारियों का आदेश मिलते ही दस्ते के उपनिरीक्षक मत्ते सहयोगियों के साथ घटनास्थल पर पहुंचे। पुलिस ने घेराबंदी डालकर आरोपी पंचरतन भेलावे को संदेह के आधार पर हिरासत में लिया। आरोपी से देसीकट्टेनुमा माउजर (कीमत करीब 50000 रुपए) और दो कारतूस (कीमत लगभग 1000 रुपए) सहित करीब 51 हजार रुपए का माल जब्त किया है।
आरोपी के खिलाफ कन्हान थाने में मामला दर्ज किया गया है। पुलिस आरोपी से पूछताछ कर रही है कि उसने यह माउजर किससे और क्यों खरीदा। आरोपी का पुराना आपराधिक रिकार्ड नहीं है। ग्रामीण पुलिस अधीक्षक राकेश ओला, अपर पुलिस अधीक्षक मोनिका राऊत के मार्गदर्शन में ग्रामीण अपराध शाखा पुलिस विभाग के निरीक्षक अनिल जिट्टावार, उपनिरीक्षक सचिन मत्ते, हवलदार राजेंद्र सनोडिया, नाना राऊत, गजेंद्र चौधरी, महेश जाधव, नायब सिपाही दिनेश आधापुरे, रामा आडे, सुरेश गाते व चालक साहेबराव बहाले ने कार्रवाई में सहयोग किया।
कॉलोनी में विवाद होने पर निकाला था
सूत्रों के अनुसार वेकोलि कर्मचारी पंचरतन भेलावे शौकिया तौर पर माउजर और कारतूस रखता था। करीब डेढ़ माह पहले उसका कॉलोनी में किसी के साथ विवाद होने के दौरान उसने माउजर निकाला था। तब से उससे लोग ज्यादा बातचीत नहीं करते थे। पुलिस को इस बारे में भनक लगने पर पुलिस उपनिरीक्षक मत्ते ने सहयोगियों के साथ आरोपी भेलावे को धरदबोचा। आरोपी को कन्हान पुलिस के हवाले कर दिया गया है।
Created On :   26 Sept 2019 1:51 PM IST