ओमनी वैन में बरामद हुई 80 हजार की शराब, एक आरोपी गिरफ्तार, एक फरार

Police captured liquor worth 80 thousand from an Omni van, one arrested, one abscond
ओमनी वैन में बरामद हुई 80 हजार की शराब, एक आरोपी गिरफ्तार, एक फरार
ओमनी वैन में बरामद हुई 80 हजार की शराब, एक आरोपी गिरफ्तार, एक फरार

डिजिटल डेस्क, जबलपुर। पाटन थाना पुलिस ने उड़ना सड़क में ओमनी वैन में ले जाई जा रही अवैध शराब को बरामद किया है। बरामद शराब की कीमत 80 हजार रुपए आंकी गई है। पुलिस द्वारा मुखबिर की सूचना पर यह कार्रवाई बीती रात 1 बजे के लगभग की है।

इस संबंध में एसडीओपी पाटन  एस.एन. पाठक ने बताया कि बीती रात्रि लगभग 12.30 बजे विश्वसनीय मुखबिर से सूचना प्राप्त हुई कि जबलपुर की तरफ से एक सफेद रंग की मारूति ओमनी में भारी मात्रा में शराब पाटन की ओर ले जायी जा रही हैं, सूचना पर तत्काल योजनाबद्ध तरीके से उड़ना सड़क के पास घेराबंदी की गयी। रात लगभग 1 बजे मुखबिर के बतायेनुसार सफेद रंग की ओमती मारूति वैन आती दिखी जिसे घेराबंदी कर रोका गया और वैन की जांच की गई तो अवैध शराब 25 कार्टून बरामद किए गए। पकड़ी गई शराब  की कीमत 80 हजार रुपए के लगभग बतायी गई है।

मौके से एक फरार
मारूति वैन में 2 लोग सवार थे। आरोपी ने अपना नाम व पता अंकित चौधरी पिता रमेश चौधरी उम्र 24 वर्ष निवासी रामहरक का बगीचा, कुचाबंधिया मोहल्ला बताया है। तो वहीं दूसरा व्यक्ति अंधेरे का फायदा उठाकर भागने में सफल हो गया, जिसका नाम पता पूछने पर अंकित चौधरी ने शुभम मराठा, निवासी रामहरक का बगीचा बताया है। दोनों आरोपियों के पास से 25 कार्टून शराब जब्त की गई है। प्रत्येक कार्टून मे 50-50 पाव के देशी शराब के पाव भरे हुये थे, जिसकी कीमत लगभग 86 हजार रुपए है।

इनकी रही उल्लेखनीय भूमिका
अवैध शराब की तस्करी में लिप्त आरोपी को रंगे हाथ पकड़ने में थाना प्रभारी पाटन गिरीश धुर्वे, पी.एस.आई. धर्मेन्द्र शर्मा, आरक्षक दीपचंद, मुकेश पटेल, गनपत, की सराहनीय भूमिका रही। पुलिस अधीक्षक अमित सिंह (भा.पु.से.), द्वारा टीम को नगद पुरस्कार से पुरस्कृत करने की घोषणा की गयी है। पुलिस द्वारा मादक पदार्थ की तस्करी करने वालों के खिलाफ लगातार कार्रवाई की जा रही है। इसी के तहत अवैध धंधा करने वालों पर नजर रखी जा रही है।

Created On :   12 Jan 2019 11:01 AM GMT

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story