ट्रक से 35 लाख रुपए का गांजा मिला, आरोपी फरार

police caught a truck,accused ran away
ट्रक से 35 लाख रुपए का गांजा मिला, आरोपी फरार
ट्रक से 35 लाख रुपए का गांजा मिला, आरोपी फरार

डिजिटल डेस्क, नागपुर। कोराड़ी मंदिर तलाब के पास पुलिस ने एक ट्रक से 318 किलो गांजा बरामद किया है। जिसकी कीमत 35 लाख रुपए बताई जा रही है। चालक ट्रक छोड़कर फरार हो गया था, पुलिस ने छानबीन शुरु की तो पता चला कि ट्रक में गांजा ऐसे छिपाकर रखा गया, ताकि किसी को कुछ पता नहीं चल सके। पुलिस ने जैसे ही प्लाई बोर्ड का बना फ्रेम हटाया, तो अंदर बड़े-बड़े पैकेट दिखाई दिए। जिसे पार्सल की तरह रैप किया गया था। पुलिस ने जैसे ही पैकेट खोले, तो उसमें रखा गांजा जब्त किया।

दो दिन पहले मिली थी सूचना

दो दिन पहले नारकोटिक्स डिपार्टमेंट को सूचना मिली थी कि मध्यप्रदेश के रास्ते ट्रक से गांजा सप्लाइ होने वाला है। हरकत में आई क्राइम ब्रांच को पता चला कि ट्रक चिंचुलकर बॉर्डर पर खड़ा है, जो उनकी सीमा में नहीं आता। ऐसे में क्राइम ब्रांच ने संबंधित पुलिस से संपर्क साधा, लेकिन मामले में खुलासा नहीं हो सका। इधर क्राइम ब्रांच ट्रक के आने का इंतजार कर रही थी और जैसे ही सूचना मिली कि ट्रक नंबर HR 69- 3790 कोराड़ी में खड़ा है, तो टीम ने मौके पर पहुंचकर तलाशी शुरु कर दी। जांच के दौरान पुलिस को पता चला कि ट्रक हरियाणा के रहने वाले किसी सतीश कुमार नामक शख्स का है। जिसपर शिकंजा कसने के लिए पुलिस रवाना हो चुकी है।

Created On :   25 Sept 2017 9:24 PM IST

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story