- Home
- /
- राज्य
- /
- मध्य प्रदेश
- /
- छिंदवाड़ा
- /
- नदी किनारे चल रहे थे कच्ची शराब...
नदी किनारे चल रहे थे कच्ची शराब बनाने के अड्डे

डिजिटल डेस्क छिंदवाड़ा/परासिया। कोयलांचल में चल रहे कच्ची शराब के गोरखधंधे का आबकारी महकमें ने बुधवार को खुलासा किया। महकमे ने तीन ग्रामों की बस्तियों के आसपास चल रहे कच्ची शराब के कारखानों पर दबिश देकर भारी मात्रा में महुआ और कच्ची शराब जब्त की है।
मिली जानकारी के अनुसार मुखबिर की सूचना पर बुधवार को सहायक जिला आबकारी अधिकारी सीमा कश्यप ने सतीश कश्यप, अमिताभ त्रिपाठी, उपनिरिक्षक जीत सिंह धुर्वे व आकाश मेश्राम के साथ मिलकर सुबह 9.30 बजे ग्राम रैय्यतवाड़ी में दबिश दी। इस गांव में नदी के किनारे सैकड़ों बोरियों में भरा महुआ लाहन और प्लास्टिक टंकियों में कच्ची शराब मिली है। आबकारी टीम ने मायावाड़ी और जामुनझिरी में भी दबिश दी। दोनों ही स्थानों से सैकड़ों किलो महुआ लाहन जब्त किया गया है। अधिकारियों ने बताया कि तीन स्थानों से 200 लीटर कच्ची शराब और लगभग 800 किलो महुआ लाहन जब्त कर नष्ट किया है।
एक भी आरोपी नहीं आया गिरफ्त में-
आबकारी की टीम ने बुधवार सुबह जिन तीन क्षेत्रों में दबिश देकर सैकड़ों किलो महुआ लाहन व कच्ची शराब बरामद की वहां एक भी आरोपी आबकारी की गिरफ्त में नहीं आया है। शराब माफिया को पहले ही इस बात की सूचना मिल गई थी इसीलिए सभी आरोपी फरार हो गए हैं।
नदी के किनारे फैला अवैध करोबार-
कोयलांचल में पेंच नदी, गुन्नौर नदी और कन्हान नदी के किनारों पर कच्ची शराब बनाने का अवैध कारोबार संचालित हो रहा है। इन क्षेत्रों में शराब माफिया भारी मात्रा में शराब बनाकर आसपास के क्षेत्रों में सप्लाई कर देते हैं। आबकारी पुलिस को भी इस संबंध में कई बार शिकायत की गई है।
इनका है कहना---
मुखबिर की सूचना पर कोयलांचल में पेंच नदी, गुन्नौर नदी और कन्हान नदी के किनारों पर यह बड़ी कार्रवाई की गई है अन्य क्षेत्रों में भी लगातार दबिश देकर कच्ची शराब पर पूरी तरह से प्रतिबंध लगाया जाएगा।
सहायक जिला आबकारी अधिकारी सीमा कश्यप
Created On :   14 Dec 2017 1:09 PM IST