- Home
- /
- राज्य
- /
- महाराष्ट्र
- /
- नागपुर
- /
- कोयला चोरी करने वाले आरोपी को रेसुब...
कोयला चोरी करने वाले आरोपी को रेसुब ने रंगेहाथ पकड़ा
डिजिटल डेस्क, कामठी/कन्हान। वरिष्ठ मंडल सुरक्षा आयुक्त पंकज चुघ के मार्गदर्शन में रेलवे सुरक्षा बल पोस्ट इतवारी के निरीक्षक सकल देव कुमार के दिशा निर्देशन में रेसुब चौकी कामठी प्रभारी मोहम्मद मुगीसुद्दीन के साथ प्रधान आरक्षक एस.जे. समरित, ईशांत दीक्षित, ओ.एस. चौहान एवं महिला आरक्षक प्रिज्मा शर्मा आदि ने मालगाड़ी से कोयले की चोरी करने वालों के खिलाफ विशेष अभियान चलाया। अभियान के दौरान कन्हान संताजी नगर स्थित कन्हान-रामटेक रेलखंड पर खड़ी कोयले से लदी मालगाड़ी से कच्चा कोयला चोरी करते राहिल वल्द ताहिर सैयद (26) वार्ड नंबर 5 संताजी नगर कंाद्री निवासी को रंगेहाथ गिरफ्तार कर उसके कब्जे से कुल 300 किलोग्राम कच्चा कोयला एवं रेल लाइन में लगने वाली पेंडोल क्लिप जब्त कर रेलवे सुरक्षा बल पोस्ट इतवारी में उसके खिलाफ रेल संपत्ति अवैध कब्जा अधिनियम के तहत अपराध दर्ज किया है।
मामले की जांच कामठी के चौकी प्रभारी उपनिरीक्षक मो. मुगीसुद्दीन के मार्गदर्शन में की जा रही है।
Created On :   8 Jan 2022 6:28 PM IST