पुलिस ने मनाया बच्चे का जन्मदिन, कोरोना संक्रमण के चलते अस्पताल में भर्ती हैं मां-बाप

Police celebrated childs birthday, parents are hospitalized due to corona infection
पुलिस ने मनाया बच्चे का जन्मदिन, कोरोना संक्रमण के चलते अस्पताल में भर्ती हैं मां-बाप
पुलिस ने मनाया बच्चे का जन्मदिन, कोरोना संक्रमण के चलते अस्पताल में भर्ती हैं मां-बाप

डिजिटल डेस्क, मुंबई। सात साल के बच्चे के जन्मदिन के चंद दिनों पहले मां-पिता दोनों कोरोना संक्रमित हो गए। दोनों को अस्पताल में भर्ती कराना पड़ा। पर सात वर्षीय दृष गुप्ता का चेहरा उस वक्त खिल गया जब दस वर्दीधारी पुलिसवाले अंकल केक-मिठाई लेकर उसका जन्मदिन मनाने उसके घर पहुंचे। ठाणे के शिलडायघर पुलिस थाने के वरिष्ठ पुलिस निरीक्षक चंद्रकांत जाधव ने बताया कि बच्चे के पिता ने सोमवार रात को ट्वीट कर के बताया था कि वह संक्रमण का उपचार करा रहे हैं इस लिए बच्चे के जन्मदिन के मौके पर उसके साथ नहीं है। उन्होंने बताया कि बच्चे के पिता ने उनसे जन्मदिन मनाने का अनुरोध किया था। पुलिस अधिकारी ने बताया कि इस पर 10 पुलिसकर्मियों की एक टीम मंगलवार दोपहर केक और खिलौने ले कर दिवा कस्बे के खारदीपाडा आवासीय परिसर पहुंची। अधिकारियों ने बताया कि बच्चे को उपहार में क्रिकेट सेट और खिलौने वाली बंदूक दी गई। इस आयोजन ने बच्चे के चेहरे पर मुस्कान ला दी। माता पिता के अस्पताल में होने के कारण उसे जरा भी उम्मीद नहीं थी कि उसका जन्मदिन मनाया जाएगा। ठाणे पुलिस ने बाद में ट्विटर पर पूरी घटना का जिक्र किया और जन्मदिन की तस्वीरें भी डालीं।
 

Created On :   16 Sept 2020 6:56 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story