पुलिस नहीं करती है कार्रवाई - यातायात जाम से लोगों को हो रही परेशानी

Police does not take action - people are facing problems due to traffic jams
पुलिस नहीं करती है कार्रवाई - यातायात जाम से लोगों को हो रही परेशानी
बीच सड़क पर वाहनों की पार्किंग पुलिस नहीं करती है कार्रवाई - यातायात जाम से लोगों को हो रही परेशानी

डिजिटल डेस्क, नागपुर। सड़क चौड़ीकरण के बावजूद उपराजधानी में यातायात जाम की समस्या से छुटकारा नहीं मिल रहा है। शहर के कुछ व्यस्ततम इलाकों में बीच सड़क पर वाहन पार्किंग गंभीर समस्या बन गई है। इस मामले में पुलिस प्रशासन भी कार्रवाई नहीं कर रहा है। पार्किंग-वे की व्यवस्था नहीं होने से कार्रवाई नहीं कर पाने की दलील पुलिस विभाग दे रहा है। कुछ इलाकों में अघोषित यात्री पिकअप प्वाइंट बना दिए गए हैं। यहां बेतरतीब पार्किंग की जाती है। विशेषकर पंचशील चौक, गीतांजलि टॉकीज, लोहापुल, गणेशपेठ बस स्टैंड, बैद्यनाथ चौक, वर्धा रोड, उमरेड रोड आदि मार्गों पर निजी बसों का जमघट लगा होता है। सवारी बैठाने की प्रतिस्पर्धा के चलते बस चालक रास्ता रोक देते हैं। कुछ मार्गों पर कतारबद्ध बसें खड़ी रहती हैं। सोमवार को पंचशील चौक के पास बीच सड़क पर बस क्रमांक एमएच-40 एटी 0458 की वजह से देर तक ट्रैफिक जाम रहा। स्मार्ट सिटी की ओर अग्रसर संतरानगरी में पार्किंग-वे की व्यवस्था न के बराबर है। शहर बस सेवा के लिए बस स्थानक की व्यवस्था की गई है, लेकिन निजी बसें व बड़े वाहनों के लिए पार्किंग-वे का इंतजाम नहीं किया गया है। इससे निजी बस चालक व बड़े वाहन चालक बीच सड़क पर ही अपने वाहन खड़ा कर देते हैं। ऑटो चालकाें का भी इन सड़कों पर जमघट लगा रहता है। इससे आम नागरिकों को आवागमन में भारी परेशानी हो रही है।

शहर में पार्किंग-वे नहीं होने से कुछ इलाकों में सड़कों का उपयोग पिक-अप प्वाइंट के रूप में हो रहा है। पंचशील चौक, गीतांजलि चौक, लोहापुल के पास ऐसे ही पिक-अप प्वाइंट हैं। नागरिकों की सुविधाओं को ध्यान में रखते हुए यह व्यवस्था की गई है। पार्किंग-वे की व्यवस्था होने पर यह समस्या दूर हो सकेगी। -सारंग आव्हाड़, पुलिस उपायुक्त, यातायात विभाग
 

 

Created On :   5 April 2022 7:18 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story