पुलिस ने सड़क किनारे खड़े ट्रक को घेरा, जांच की तो निकला सरकारी सामान, कबाड़ी से पूछताछ

Police encircled a truck standing on side of road, Filled government goods
पुलिस ने सड़क किनारे खड़े ट्रक को घेरा, जांच की तो निकला सरकारी सामान, कबाड़ी से पूछताछ
पुलिस ने सड़क किनारे खड़े ट्रक को घेरा, जांच की तो निकला सरकारी सामान, कबाड़ी से पूछताछ

डिजिटल डेस्क, नागपुर। इंदौर इलाके में खड़े एक ट्रक को पुलिस ने घेर लिया। पुलिस को गुप्त सूचना मिली थी कि ट्रक में अवैध रूप से सरकारी सामान ले जाया जा रहा है। सूचना मिलने के बाद पुलिस ने कामठी रोड के इंदौरा चौंक पर निगरानी बढ़ा दी थी। जैसे ही ट्रक का नंबर पुलिस की नजर में आया, तुरंत चालक को ट्रक नीचे उतरने के लिए कहा गया। पुलिस ने ट्रक की जांच की तो उसमें सामान भरा था। जिसके बाद सामान की जांच करने के लिए उसे ट्रक से नीचे उतरवाना शुरु कर दिया गया। पुलिस ने ट्रक चालक को सामान का बिल लाने के लिए कहा, इसके बाद ही पुलिस मामले में कोई कार्रवाई करेगी।

ट्रक मालिक का नाम पप्पु साहू बताया जा रहा है, जो कमाल टॉकीज के पास कबाड़ी का काम करता है। पुलिस को जानकारी मिली थी कि सरकारी केवल वायर की चकरी ट्रक से कहीं भेजी जा रही है। पुलिस ने जांच की तो चकरी बरामद हुई। पहले बताया गया कि आरपीएफ से सामान लिया गया है, लेकिन जब पुलिस ने आरपीएफ से जानकारी मांगी, तो उन्होंने साफ इनकार कर दिया। पीआई हिवरे ने कड़ाई से पूछताछ की तो उन्हें कच्चे बिल दिखाए गए। जांच के बाद एफआईआर दर्ज की जाएगी।

कलमना मार्किट में मचा हड़कंप
दूसरे मामले में कलमना मार्किट में उस वक्त हड़कंम मचा, जब ईद की छुट्टी के मौके पर किसी ने शॉप नंबर 64 में चोर घुसने की सूचना दुकान मालिक को दी थी। जिसके बाद हाजी अब्दुल जब्बार एंड सन्स के मालिक 30 प्राईवेट गार्ड और स्थानीय लोगों सहित मौके पर पहुंचे। खास बात है कि पुलिस को सूचना देने के बाद भी कोई नहीं पहुंचा। जब्कि मंडी के अंदर ही पुलिस स्टेशन है। दुकान मालिक को किसी ने फोन कर कहा कि दुकान में चोर घुसा है। जब अंदर जाकर देखा तो फलों की चार पेटियां गायब थी। 
 

Created On :   22 Aug 2018 6:38 PM IST

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story