संदेहियों से पूछताछ में जुटी पुलिस, एसपी ने घटना स्थल का किया मुआयना

Police engaged in interrogation of suspects, SP inspected the spot
संदेहियों से पूछताछ में जुटी पुलिस, एसपी ने घटना स्थल का किया मुआयना
रिटायर्ड फौजी हत्याकांड संदेहियों से पूछताछ में जुटी पुलिस, एसपी ने घटना स्थल का किया मुआयना

डिजिटल डेस्क, छिंदवाड़ा। पांढुर्ना थाना क्षेत्र के पैलेपार से मारूड़ के बीच रेल्वे लाइन के किनारे गुरुवार सुबह रिटायर्ड फौजी प्रभाकर कडू का शव मिला था। मृतक के शरीर पर पत्थर से चोट के निशान और कई जगह जलने के निशान मिले थे। हत्याकांड की जांच कर रही पुलिस टीम ने तीन संदेहियों को पूछताछ के लिए थाने लाया है। वहीं शुक्रवार को एसपी विवेक अग्रवाल घटनास्थल पर पहुंचे थे।  

पुलिस ने बताया कि पैलेपार निवासी प्रभाकर पिता श्यामराव कडू (50) रिटायर्ड फौजी था। वह बुधवार को घर से किसी समारोह में शामिल होने निकला था। गुरुवार सुबह उसका शव पैलेपार से मारूड़ के बीच रेल्वे लाइन के किनारे मिला। घटनास्थल के पास ही उसकी दुपहिया भी खड़ी थी। इस मामले में पुलिस ने महाराष्ट्र के दो लोगों समेत तीन लोगों को पूछताछ के लिए थाने लाया है। एसपी विवेक अग्रवाल ने शुक्रवार को घटना स्थल का मुआयना कर संदेहियों से पूछताछ की है। पुलिस इस अंधे हत्याकांड का शनिवार को खुलासा करेगी।

 

Created On :   28 May 2022 6:24 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story