- Home
- /
- राज्य
- /
- महाराष्ट्र
- /
- नागपुर
- /
- झिंगाबाई टाकली में पुलिस का...
झिंगाबाई टाकली में पुलिस का फ्लैगमार्च, इतवारी की कई गलियां सील
डिजिटल डेस्क, नागपुर। कोरोना वायरस संक्रमण से नागरिकों को बचाने के लिए पिछले कुछ दिनों से जनजागृति के लिए हर पुलिस स्टेशन क्षेत्र में फ्लैगमार्च किया जा रहा है। इस अभियान अंतर्गत झिंगाबाई टाकली में पुलिस उपायुक्त विनिता साहू, एसीपी रेखा भवरे तथा मानकापुर के वरिष्ठ पुलिस निरीक्षक गणेश ठाकरे के नेतृत्व में फ्लैगमार्च निकाला गया । इस दौरान होम गार्ड, आर सी पी दस्ते के साथ कई पुलिस अधिकारी- कर्मचारी शामिल थे । क्षेत्र के नागरिकों ने पुलिस के इस कर्तव्य को देखते हुए अपने घरों से फूल बरसाकर और तालियां बजाकर उनका स्वागत कर रहे थे। पुलिस इस दौरान नागरिकों ने घरों में रहने की अपील कर रही थी। इस अवसर पर मनपा विरोधी पक्ष नेता संदीप जाधव, सामाजिक कार्यकर्ता संजय भिलकर, नागेश राऊत, पापाजी शिवपेठ, कृष्णा गावंडे, जगदिश गमे, सुभाष मानमोडे, राजन बारई, जगदिश कोहळे, विजय गायधने अजय इंगोले, योगेश पेठे, संजय मांगे, राजेन्द्र बढीये, राजेश महल्ले, प्रमोद क्षिरसागर, अमर खोडे, निलेश नखाते प्रमुखता से उपस्थित थे।
इतवारी की कई गलियां सील : बांस और डंडों को हटाकर कर आवाजाही
उधर इतवारी में कोरोना के चलते भीड कम हो इसलिए पुलिस प्रशासन ने इस क्षेत्र के कई इलाके को सील कर दिया है। इस क्षेत्र के मस्कासाथ से बालाजी मंदिर की ओर जानेवाले मार्ग जुना जैन मंदिर वाली गली को बांस व डंडे लगाकर सील किया गया है। इस क्षेत्र के अन्य कई इलाकों को इसी तरह से सील किया गया है, लेकिन इस इलाके में लोग बांस व डंडे को हटाकर आवाजाही कर रहे हैं। इस क्षेत्र में कुछ अवैध धंधे भी बेधडक शुरू हैं। इस क्षेत्र में गांजा विक्रेता बेखौफ होकर माल की बिक्री कर रहे हैं। क्षेत्र के नागरिकों ने इस बारे में कई बार शिकायत कर चुके हैं, लेकिन कोई भी कार्रवाई पुलिस की ओर से अभी तक नहीं की गई। पिछले दिनों इस क्षेत्र में कुछ बदमाशों के बीच तलवारें निकल गई थी। सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार शतरंजीपुरा में कोरोना पीडित की मौत के बाद इस क्षेत्र को पुलिस ने सील कर दिया था। इस क्षेत्र के बगल से इतवारी लगा हुआ है। अनाज मंडी में वाहनों की आवाजाही लगी रहती थी। यहां पर कुछ ऐसे भी दुकानदार देखे गए हैं, जिनका धंधा अनाज का नहीं होने के बाद भी वह अपनी दुकानों के सामने अनाज की बोरियां रखकर दुकानें खोल रहे थे। इस क्षेत्र में दुकानों पर नागरिकों की बढती भीड को कम करने के लिए पुलिस ने कई गलियां में नाकाबंदी कर दी तो कुछ इलाके को सील कर दिया है। पुलिस ने इस क्षेत्र में गलियारों से आवाजाही को बंद रखने के लिए बांस व डंडे लगा रखे हैं। इन जगहों से दोपहिया चालक बांसों और डंडों यहां तक बंधी हुई रस्सी के नीचे से अपने वाहन लेकर आवाजाही कर रहे हैं। इससे आस- पास रहनेवाले नागरिकों को काफी परेशानी का सामना करना पड रहा है। क्षेत्र में पुलिस का गश्तीदल दोपहर के समय नजर नहीं आता है, इससे दोपहिया वाहन चालक बेधडक बंद मार्ग से भी आवाजाही करते रहते हैं।
?????? ???�???????
?????? ?? ????? ??? ?? ????? ???? ??? ?? ??????? ?? ??????? ????? ??? ???? ????? ?? ???? 4:00 ??? ???? ???? ????? ??? ???? ?? ???? ?? ??????? ?? ??? ?? ????? ?? ?????? ????? ???�????? ?? ??? ???? ?????? ??? ???? ??
Created On :   12 April 2020 5:03 PM IST