गुम मोबाइल पाकर खुशी से खिले चेहरे, साइबर सेल की मदद से खोजे 40 मोबइल

Police found 40 lost mobile phones with the help of cyber cell
गुम मोबाइल पाकर खुशी से खिले चेहरे, साइबर सेल की मदद से खोजे 40 मोबइल
गुम मोबाइल पाकर खुशी से खिले चेहरे, साइबर सेल की मदद से खोजे 40 मोबइल

डिजिटल डेस्क, छिंदवाड़ा। गुम मोबाइल पाकर धारकों के चेहरे खुशी से खिल उठे। पुलिस द्वारा साइबर सेल की मदद से मोबाइल धारकों को ढूढा और उनके मोबाइल वापस किए। पुलिस की इस पहल का सभी लोगों ने स्वागत किया। लोगों का कहना था कि उन्हें मोबाइल मिलने की उम्मीद ही नहीं थी, लेकिन मोबाइल मिलने से अच्छा लगा।

4 लाख 29 हजार 455 रुपए कीमत के मोबाइल बरामद
साइबर सेल की मदद से पुलिस ने गुम और चोरी हुए मोबाइल बरामद कर लोगों को लौटाए। साइबर सेल की टीम ने 40 मोबाइल जिले समेत आसपास के राज्यों से बरामद किए हैं। पुलिस अधीक्षक मनोज राय ने बताया कि मोबाइल गुम होने की शिकायतों पर जांच कर साइबर सेल की टीम ने अलग-अलग लोगों से 40 मोबाइल जब्त किए हैं। इनमें से कुछ मोबाइल तो ऐसे है जो लगभग एक साल पहले गुम हुए हैं।

साइबर की टीम ने 4 लाख 29 हजार 455 रुपए कीमत के मोबाइल बरामद कर फरियादियों को लौटाए हैं। लोगों का कहना है कि पुलिस प्रशासन की यह पहल सराहनीय है। अक्सर होता यह है कि जो चीज गुम हो जाती है, उसकी मिलने की उम्मीद भी नहीं करते, लेकिन जैसे ही संबंधित थानों से फोन आया कि आपका गुम मोबाइल मिल गया है, सुनकर बहुत अच्छा लगा।

किया जाएगा पुरस्कृत
पुलिस अधीक्षक के मुताबिक जिन लोगों से मोबाइल बरामद किए गए हैं, उनमें से अधिकांश लोगों को मोबाइल सड़क या कहीं पड़े मिले थे। जिन्हें उन्होंने संबंधित व्यक्ति को नहीं लौटाया। मोबाइल बरामद करने वाली टीम में निरीक्षक रश्मि जैन, एसआई सत्येन्द्र बघेल, रजनी सिंह, आरक्षक भूपेन्द्र सिंह, आदित्य, नितिन जैन, प्रेमप्रकाश, दिलीप, अखलेश, सत्येन्द्र, अंकित और मोहित शामिल हैं। जिन्हें एसपी द्वारा पुरस्कृत किया जाएगा।

छह के खिलाफ मामला दर्ज
एसपी मनोज राय ने बताया इन मोबाइलों की लोकेशन के आधार पर लोगों को पकड़ा गया, तो जांच में कुछ मोबाइल चोर भी सामने आए है। इनमें से छह लोगों के खिलाफ मामला दर्ज किया जाएगा।

Created On :   5 March 2019 9:06 PM IST

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story