ढाई साल पहले नाबालिग से रेप के मामले में पुलिस ने दी क्लीनचिट, बनाए अन्य 9 आरोपी

police gave clean chit to accused of Raped with minor, FIR filed against 9 peoples
ढाई साल पहले नाबालिग से रेप के मामले में पुलिस ने दी क्लीनचिट, बनाए अन्य 9 आरोपी
ढाई साल पहले नाबालिग से रेप के मामले में पुलिस ने दी क्लीनचिट, बनाए अन्य 9 आरोपी

डिजिटल डेस्क छिंदवाड़ा/परासिया। ढाई साल पहले दर्ज किए एक नाबालिग युवती के देह शोषण और बलात्कार के मामले में पुलिस ने आरोपी को क्लीन चिट देते हुए एक नया प्रकरण दर्ज किया है। जिसमेें दुष्कर्म और झूठा प्रकरण बनाने के लिए षडय़ंत्र रचने के मामले में 9 आरोपी बनाए गए हैं। पुलिस ने दूसरे प्रकरण में भी उसी युवती को प्रार्थी बनाया है।
 लगभग ढाई साल पहले अक्टूबर 2015 में उमरेठ थाना पुलिस ने रावनवाड़ा निवासी दिपू बिरहा के खिलाफ एक 16 वर्षीय नाबालिग की शिकायत पर दुष्कर्म व पाक्सो एक्ट के तहत प्राथमिकी दर्ज की थी। लगभग ढाई साल बीत जाने के बाद भी इस मामले में आरोपी की गिरफ्तारी नहीं की गई। वहीं ढाई साल पुराने इस प्रकरण में उस समय नया मोड़ आ गया जब परासिया पुलिस ने उसी पीडि़ता की शिकायत पर एक अन्य प्रकरण दर्ज किया। जिसमें दीपू बिरहा को निर्दोष बताया गया है। पुलिस के अनुसार पीडि़ता ने आरोप लगाया है कि उसके साथ रवि अन्ना निवासी खिरसाडोह ने बलात्कार किया और दीपू बिरहा को दुष्कर्म के झूठे प्रकरण में फंसाने के लिए राजी किया था रवि अन्ना के कहने पर ही युवती ने दीपू के खिलाफ झूठी शिकायत दर्ज कराई थी। पुलिस ने युवती की शिकायत पर रवि अन्ना, संदीप ताराम, भीम बागड़े, दुर्गा बाई अनीस, चांद खां, उमा, नारायण व धनसिंह के खिलाफ दुष्कर्म सहित पाक्सो एक्ट व आईपीसी की विभिन्न धाराओं के तहत प्राथमिकी दर्ज की है। आरोपी रवि अन्ना को गिरफ्तार कर लिया गया है।
पुराने प्रकरण में खात्मा पेश करेगी पुलिस  
पुलिस ढाई साल पहले दर्ज किए गए दीपू बिरहा के खिलाफ दुष्कर्म के प्रकरण में खात्मा प्रस्तुत करने की तैयारी कर रही है। हालांकि अब तक इस मामले में खात्मा पेश नही किया गया है और आरोपी निर्दोष है या नही यह फैसला भी न्यायालय को लेना है फिर भी पुलिस ने एक नया प्रकरण दर्ज कर षडय़ंत्रकारियों के खिलाफ मामला बना दिया है।
दो साल से गायब थी युवती
अक्टूबर 2015 में दीपू के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज कराने के बाद से ही पीडि़ता गायब थी और भोपाल के पास कहीं शादी करके रह रही थी। इस दौरान पुलिस ने कभी युवती की तलाश करने का प्रयास नहीं किया और न ही आरोपी को गिरफ्तार किया गया। इस संबंध में पीडि़ता का कहना है कि आरोपियों में से ही कुछ लोगों ने उसका विवाह सुरजापुर भोपाल निवासी धनसिंह से करा दिया था तब से वह उसी के साथ रह रही थी। पुलिस ने पीडि़ता के पति को भी आरोपी बनाया है।
इनका है कहना--
पीडि़ता के बयानों के आधार पर आरोपी रवि अन्ना सहित 9 लोगों के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज की गई है। बाकी आरोपियों की गिरफ्तारी भी जल्द ही की जाएगी। पुराने प्रकरण में पुलिस अधीक्षक के निर्देश पर कार्रवाई की जाएगी।
सुरेश दामले, डीएसपी परासिया।

 

Created On :   31 Jan 2018 1:00 PM IST

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story