- Home
- /
- राज्य
- /
- महाराष्ट्र
- /
- नागपुर
- /
- नागपुर की कुख्यात गैंग पर मकोका, 13...
नागपुर की कुख्यात गैंग पर मकोका, 13 आरोपी शामिल

डिजिटल डेस्क,नागपुर। शहर के मोमिनपुरा क्षेत्र में तहसील थानांतर्गत दहशत का पर्याय बने कुख्यात अपराधी इरफान उर्फ इप्पा पीर मोहम्मद खान की गैंग पर मकोका लगा दिया गया है। उसकी गैंग में मुखिया इप्पा सहित 13 आरोपी शामिल है, जिसमें मुखिया के दो सगे भाइयों का समावेश है। गैंग के मुखिया सहित चार आरोपियों को पुलिस ने गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है। 9 फरार आरोपियों की तलाश पुलिस कर रही है। गिरफ्तार किए गए आरोपियों में इरफान उर्फ इप्पा खान, इमरान उर्फ इम्मू काल्या अली, पवन मोरयानी और शेख मोहसीन शेख अजीज शामिल है। पांचपावली क्षेत्र के फिरंगी हुक्का पार्लर का संचालक पवन मोरयानी ने गत दिनों नंदनवन क्षेत्र के बदमाश नउवा को फोन पर धमकी दी थी। इस मामले की शिकायत नउवा ने नंदनवन थाने में दर्ज कराई है। इप्पा गैंग का तहसील थानांतर्गत कई बस्तियों में आतंक फैला हुआ है। इस गिरोह ने क्षेत्र में हत्या, हत्या के प्रयास, लूटपाट, मारपीट सहित कई आपराधिक वारदातों को अंजाम दिया।
इन पर हुई कार्रवाई
इप्पा गैंग के मुखिया इरफान उर्फ इप्पा पीर मोहम्मद खान (35) उसके छोटे भाई इरशाद उर्फ इच्छू पीर मोहम्मद खान (30), नौशाद पीर मोहम्मद खान (28) डोबीनगर मोमिनपुरा, इमरान उर्फ इम्मू काल्या अली असद अली (25) डोबी नगर मोमिनपुरा, पवन परमानंद मोरयानी (30) कमाल चौक नया नकाशा पांचपावली, अशरफ खान उर्फ टोपी जब्बार खान (24) कब्रस्तान रोड मोमिनपुरा, मोहम्मद शाहिद उर्फ समीर मोहम्मद असलम (22) डोबीनगर, शेख मोहसीन शेख अजीज (23) हसनबाग, वसीम उर्फ वस्सी मोहम्मद अजीज (21) मोमिनपुरा, इरफान उर्फ गजनी रहमान खान (26) मोतीबाग नोगा फैक्टरी, रमजान उर्फ ढोलवाला रउफ शाह (27) डोबी नगर , दानिश मुश्ताक अहमद (25) जाफरनगर और सलाउद्दीन जैयसुद्दीन (38) मोमिनपुरा निवासी पर मकोका (महाराष्ट्र कंट्रोल ऑफ आर्गनाइज्ड क्राइम एक्ट) की धारा 3(1)(iii), 3(2),3(4) के तहत कार्रवाई की गई। तहसील थाने के वरिष्ठ पुलिस निरीक्षक वैभव जाधव ने क्षेत्र के पुलिस उपायुक्त राहुल माकणीकर के मार्गदर्शन में अपर पुलिस आयुक्त दक्षिण विभाग के पास 22 फरवरी को मकोका कार्रवाई का प्रस्ताव भेजा था। 26 फरवरी को इस प्रस्ताव को मंजूरी प्रदान कर आरोपी इप्पा और उसके गिरोह पर मकोका लगाने का आदेश दिया गया। इप्पा के दोनों भाई इरशाद और नौशाद के खिलाफ भी यह कार्रवाई की गई।
झोपड़ी में रची गई थी हत्या करने की साजिश
तहसील के थानेदार वैभव जाधव ने बताया कि तहसील थानांतर्गत कई बस्तियों में अपना वर्चस्व दिखाने के लिए कुख्यात अपराधी इप्पा और उसकी गैंग ने कोहराम मचा रखा था। इन गिराेह ने मोमिनपुरा निवासी फिरोज खान मोहम्मद जाबिर खान की हत्या का प्रयास किया। फिरोज खान की हत्या करने की योजना गिरोह के मुखिया इप्पा ने मोमिनपुरा स्थित अपनी झोपडीनुमा मकान में गैंग के अन्य सदस्यों के साथ मिलकर बनाई थी। आरोपी इम्मू काल्या ने फिरोज खान पर तलवार से हमला कर दिया। अपने आप को बचाने के चक्कर में फिरोज का हाथ जख्मी हो गया। घटना के बाद सभी आरोपी फरार हो गए थे। फिरोज खान ने घटना की शिकायत तहसील थाने में दर्ज कराई। पुलिस ने हत्या के प्रयास का मामला दर्ज किया।
Created On :   27 Feb 2018 12:57 PM IST