नए अधीक्षक के आते ही एक्शन मोड में पुलिस, छह शराब विक्रेताओं पर गिरी गाज

Police in action mode as soon as the new superintendent arrives
नए अधीक्षक के आते ही एक्शन मोड में पुलिस, छह शराब विक्रेताओं पर गिरी गाज
कार्रवाई नए अधीक्षक के आते ही एक्शन मोड में पुलिस, छह शराब विक्रेताओं पर गिरी गाज

डिजिटल डेस्क, वर्धा. जिले में नए पुलिस अधीक्षक नुरूल हसन की नियुक्ति होते ही पुलिस अधीक्षक के आदेशानुसार रामनगर पुलिस थाना अंतर्गत चलनेवाले 6 अवैध देशी विदेशी शराब विक्रेताओं पर कार्रवाई करते हुए 45 अन्य अपराधों पर कार्रवाई की गई। उक्त कार्रवाई 25 अक्टूबर से 26 अक्टूबर के दौरान की गई। सोमवार 24 अक्टूबर को ही वर्धा जिले के नए  पुलिस अधीक्षक के रूप में नुरूल हसन ने पदभार संभाला है। पदभार संभालते ही उन्होंने जिले की समीक्षा ली । इसके चलते पुलिस अधीक्षक के आदेशानुसार  रामनगर पुलिस हरकत में आई और पुलिस थानांतर्गत चलनेवाले 6 अवैध शराब विक्रेताओं और जुआ अड्डों पर कार्रवाई की गई। पुलिस ने हाथभट्‌ठी की शराब कीमत 15 हजार 300 रुपए व विदेशी शराब कीमत 3 हजार 500 रुपए समेत कुल 18 हजार 800 रुपए का माल जब्त किया। दूसरी ओर उपविभागीय पुलिस अधिकारी वर्धा के मार्गदर्शन में रामनगर पुलिस थाना के 2 अधिकारी 10 अमलदारों ने शाम के 7 बजे से रात 10 बजे कोंबिंग ऑपरेशन चलाकर अपराधों पर लगाम कसी है। जिसमें विविध अपराधों के 16 आरोपियों जांच कर, शराब बंदी के 6 मामले, निगरानी बदमाश चेक 4, संदिग्ध व्यक्ति 15 और 10 मोटर साइकिल को चेक करने समेत 51 अपराधों पर कार्रवाई की है। इसी के साथ स्वावलंबी मैदान, तुकाराम मैदान, आर्ट कॉलेज मैदान, आईटीआई टेकड़ी, हनुमान टेकड़ी परिसर में गांजा का सेवन करनेवाले लोगों की तलाश की। यह जानकारी रामनगर

पुलिस थाना के थानेदार हेमंत चांदेवार ने दी।

 उक्त कार्रवाई पुलिस अधीक्षक नुरूल हसन, अप्पर पुलिस अधीक्षक यशवंत सोलंकी, उपविभागीय पुलिस अधिकारी पियुष जगताप  के मार्गदर्शन में रामनगर पुलिस थाना के थानेदार हेमंत चांदेवार के निर्देशन पर रामनगर पुलिस ने की है।

बाइक चालकों के खिलाफ की जाएगी कार्रवाई

बैचलर रोड परिसर में कर्कश आवाज में मोटर साइकिल में साइलेंसर का आवाज कर तेज गति से वाहन चलाने वालों के लिए विशेष पथक की नियुक्ति की गई। इसके साथ ही पावडे चौक में 2 ट्रॉफिक पुलिस को नियुक्त किया गया है व अवैध धंधों पर कार्रवाई करने के लिए रामनगर पुलिस थानांतर्गत 24 घंटे के लिए 5 पथक को नियुक्त किया गया ।

शुभकामना के लिए पुष्पगुच्छ नहीं, स्पर्धा पुस्तकें लाएं  

नए जिला पुलिस अधीक्षक नुरूल हसल के कार्यभार संभालते ही पहला कदम विद्यार्थियों के हित में उठाया है। उन्होंने शुभकामना देने के लिए आनेवाले सभी नागरिकों से अपील की है कि वह आते समय पुष्पगुच्छ या मिठाई के बजाए स्पर्धा परीक्षाओं की पुस्तकें ले आएं ताकि जरूरतमंद विद्यार्थियों की मदद की जा सके। सोमवार 24 अक्टूबर को ही जिले के नए पुलिस अधीक्षक नुरूल हसन ने पदभार संभाला है। नुरु़ल हसन का कहना है कि, शुभकामना देने के लिए आने वाले नागरिक पुष्पगुच्छ, मिठाई के बजाए यदि स्पर्धा परीक्षा की पुस्तकें ले आएं, जिसमें नए संस्करण की केंद्रीय लोकसेवा आयोग, महाराष्ट्र लोकसेवा आयोग, तहसीलदार, कक्ष अधिकारी, मुख्य कार्यकारी अधिकारी, गटविकास अधिकारी, पुलिस उपनिरीक्षक, बिक्रीकर निरीक्षक, दुय्यम निबंधक, विस्तार अधिकारी, पटवारी, ग्रामसेवक, वनरक्षक समेत अन्य पदों की किताबंे शामिल हैं तो वह शुभकामनाएं जरूरतमंद विद्यार्थियों के जीवन की शुभकामनाएं बन सकती है। इससे जरूरतमंद विद्यार्थियों को किताबें उपलब्ध होगी और वह पढ़ाई करअच्छा मुकाम हासिल कर अपना व देश का नाम रोशन कर सकेंगे। तब जाकर नागरिकों से मिलने वाली शुभकामनाएं का सच में मुझे ही नहीं बल्कि देश के लिए भी शुभ साबित होगी।
 

Created On :   27 Oct 2022 7:06 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story