रियो ओलंपिक खेल चुके खिलाड़ी के खिलाफ पत्नी ने दर्ज कराई शिकायत

Police lodged complaint against player, who played Rio Olympic
रियो ओलंपिक खेल चुके खिलाड़ी के खिलाफ पत्नी ने दर्ज कराई शिकायत
रियो ओलंपिक खेल चुके खिलाड़ी के खिलाफ पत्नी ने दर्ज कराई शिकायत

डिजिटल डेस्क, नागपुर। 2016 का रियो ओलंपिक खेल चुके रोईंगपटू दत्तू भोकनल पर पत्नी को प्रताड़ित करने का आरोप लगा है।  भोकनल के खिलाफ नाशिक के आडगाव पुलिस थाने में मामला दर्ज किया गया। पत्नी को मानसिक व शारीरिक रूप से प्रताड़ित करने को लेकर केल दर्ज किया गया। 

दत्तू और उसकी पत्नी दोनों नाशिक जिले के चांदवड निवासी हैं। दोनों की पुणे में पहचान हुई थी। इसके बाद प्रेम हुआ। दो साल पहले ही उन्होंने हिंदू वैदिक पद्धती से विवाह किया था, लेकिन इसकी सूचना परिजनों को नही दी थी। उस दौरान दत्तूने ने पत्नी को गांव में सबके सामने धूमधाम से विवाह करने का आश्वासन दिया। इसके बाद शादी के लिए खरीदारी भी हुई थी।  

शादी का समय निश्चित हुआ, लेकिन दत्तू मौके पर पहुंचा ही नहीं।  इसके बाद पत्नी ने शिकायत दर्ज कराई। आडगाव पुलिस ने दत्तू के खिलाफ धारा 498, 420 के तहत प्रकरण दर्ज किया है। शिकायतकर्ता महिला नाशिक ग्रामीण पुलिस दल में कार्यरत है।
 

Created On :   17 May 2019 10:51 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story