- Home
- /
- राज्य
- /
- महाराष्ट्र
- /
- भंडारा
- /
- पुलिस कर्मी ने नशे में महिला पर...
पुलिस कर्मी ने नशे में महिला पर तानी बंदूक, एसपी ने थानेदार को हटाया
डिजिटल डेस्क, भंडारा। तकिया वार्ड के शांति नगर में रविवार की शाम 7.30 बजे के दौरान शराब के नशे में धुत पुलिसकर्मी ने किसी विवाद को लेकर एक महिला पर बंदूक तान दी। इस घटना को लेकर जब पीड़ित महिला शिकायत करने के लिए शहर थाने पहुंची, तो वहां संबंधित अधिकारी द्वारा शिकायत लेने में विलंब किया गया। इस संबंध में प्राप्त जानकारी का संज्ञान लेकर जिला पुलिस अधीक्षक वसंत जाधव ने सोमवार को देर शाम स्वयं भंडारा शहर थाने पहुंचकर इस घटना की जानकारी ली तथा पुलिस निरीक्षक प्रदीप पुल्लरवार के पास से चार्ज हटाकर उसके स्थान पर पीआई बैसाने को चार्ज सौंपा गया। जिसे पीआई बैसाने ने चार्ज संभाल लिया हंै। खबर लिखे जाने तक इस मामले में पुलिसकर्मी सेवक खंडाते के खिलाफ मामला दर्ज नहीं हुआ था। इस प्रकरण में सेवक खंडाते की विभाग द्वारा जांच की जाएगी। प्राप्त जानकारी के अनुसार पुलिसकर्मी का नाम सेवक खंडाते होकर वह सांसद सुनील मेंढे के गनमैन के रूप में कार्यरत था। उसने पंद्रह दिन पहले ही यह जिम्मा संभाला था। लेकिन पिता की तबियत ठीक न होने की वजह से वह गत आठ दिनों से छुट्टी पर था। इस बीच रविवार की शाम 7.30 बजे तकिया वार्ड के शांति नगर निवासी कुमिदिनी रोशन दहेकर के घर पहुंचकर तुम्हारा पति कहा है, ऐसा कहकर जान से मारने की धमकी दी। जब कुमिदिनी ने इस तरह धमकाने का कारण पूछा तो सेवक खंडाते ने उस पर बंदूक तान दी। इस घटना के बाद आस-पड़ोस के लोग इकट्ठा होने पर पुलिसकर्मी वहां से चला गया। इस घटना के बाद महिला जब शिकायत दर्ज करने के लिए भंडारा पुलिस थाने पहुंची, तो संबंधित अधिकारियों ने महिला को रात्रि 8 बजे से 12 बजे तक बिठाए रखा तथा इस मामले में शिकायत नहीं ली गई।
जांच शुरू है
वसंत जाधव,पुलिस अधीक्षक ने बताया कि मामले में पुलिस निरीक्षक प्रदीप पुल्लरवार को भंडारा थानेदार के चार्ज से हटाया है। प्रकरण की जांच शुरू है। दोनों पक्षों को बयान दर्ज कर जांच की जाएगी।
Created On :   2 Nov 2021 7:16 PM IST