पुलिस ने शराब और जुआ अड्‌डों पर मारे छापे, 20 हजार 338 रुपए का माल किया जब्त

Police raided liquor and gambling dens, seized goods worth Rs 20,338
पुलिस ने शराब और जुआ अड्‌डों पर मारे छापे, 20 हजार 338 रुपए का माल किया जब्त
भंडारा पुलिस ने शराब और जुआ अड्‌डों पर मारे छापे, 20 हजार 338 रुपए का माल किया जब्त

डिजिटल डेस्क, भंडारा. जिले में अवैध व्यवसायिकों के खिलाफ पुलिस प्रशासन द्वारा धड़ल्ले से कार्रवाई करना शुरू किया गया है। विभिन्न पुलिस थानों के तहत अवैध शराब और जुआ अड्‌डाें पर की गई कार्रवाई में कारधा, करड़ी, साकोली, पवनी पुलिस ने 6 आरोपियों पर मामले दर्ज किए और 20 हजार 338 रुपए का माल बरामद किया गया है। जिले में चल रहे अवैध जुआ अड्‌डे पर कार्रवाई करते हुए पुलिस ने करडी ग्राम के गांधीवार्ड निवासी आरोपी अश्फाक सफी शेख (31) पवनी पुलिस ने घोडेघाट वार्ड निवासी आरोपी शेख अफजल शेख बापुमियां शेख (48) पर कार्रवाई करते हुए आरोपी के पास से माल जब्त किया। तथा शराब अड्‌डे पर कारधा पुलिस ने कार्रवाई करते हुए मांडवी ग्राम निवासी देवीदास आनंदा मोरे (56), साकोली पुलिस ने आरोपी जांभली सड़क निवासी प्रशांत केवलराम मेश्राम (37) और आरोपी खुशाल राघोजी कोडापे (27) पर मामला दर्ज किया है। और सभी आरोपियों के पास से महुआ सड़वा शराब और अन्य सामग्री ऐसा कुल 20 हजार 338 रुपए का माल जब्त किया है। यह कार्रवाई जिला पुलिस अधीक्षक लोहित मतानी, अपर पुलिस अधीक्षक ईश्वर कातकाडे के मार्गदर्शन में कारधा, करड़ी, साकोली, लाखनी, पवनी, पुलिस थाने के थानेदार के नेतृत्व में की गयी।

Created On :   19 March 2023 7:13 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story