शराब बनाने के लिए नालों में लगाईं गईं थीं भट्टियां, पुलिस ने पकड़ी

police raided on wine makers, Furnaces were fixed in the drains
शराब बनाने के लिए नालों में लगाईं गईं थीं भट्टियां, पुलिस ने पकड़ी
शराब बनाने के लिए नालों में लगाईं गईं थीं भट्टियां, पुलिस ने पकड़ी

डिजिटल डेस्क छिंदवाड़ा। लंबे समय बाद आबकारी व पुलिस विभाग ने संयुक्त रुप से छापामार कार्रवाई करते हुए कई क्षेत्रों में दबिश दी। इस संयुक्त कार्रवाई में सौंसर और पांढुर्ना के अवैध शराब निर्माताओं पर कार्रवाई की गई। एसपी गौरव तिवारी और डीईओ दीपम रायचुरा के निर्देश में आबकारी और पुलिस के संयुक्त अमले ने कुल 150 लीटर कच्ची शराब जप्त कर दो तस्करों के खिलाफ 34(2) का मामला दर्ज किया। साथ ही नदी-नालों और जंगल के अंदर बनी शराब भट्टियों को तोड़ 72 सौ किलो लाहन जप्त कर नष्ट किया।

मेहरखापा के जंगल की तलाशी लेकर 3 ठिकानों से कुल 3 हजार किलो लाहन जप्त हुआ। जबकि कामठी के नालों के किनारे से दो स्थानों से 12 सौ किलो लाहन बरामद कर नष्ट किया गया। इसी तरह पांढुर्ना थानांतर्गत टेमनी साहनी के जंगल से अलग-अलग 4 जगहों से 3 हजार किलो लाहन जप्त किया गया। टेमनी साहनी निवासी अरुण पिता तुकाराम मढावी के घर से कुल 90 लीटर शराब जप्त की गयी। आरोपी अरुण ने यह शराब तीन बड़ी कुप्पियों में घर पर छिपा रखी थी। आबकारी विभाग ने अरुण के खिलाफ  प्रकरण दर्ज कर उसे गिरफ्तार किया। 10 अलग-अलग स्थानों से मिली 72 सौ किलो लाहन के मामले में भी आबकारी अमले ने 10 अज्ञात लोगों के खिलाफ प्रकरण दर्ज किये।

पीपला नारायणवार पुलिस चौकी अंतर्गत ग्राम मेहराखापा से भी आबकारी व पुलिस के संयुक्त अमले को 60 लीटर हाथ भट्टी शराब  बरामद हुई। मेहराखापा निवासी सुरेश पिता शंकर कंगाली के घर से 60 लीटर हाथ भट्टी मदिरा बरामद की गयी।नालों में लगाई गई थी शराब भट्टी से छापामार कार्रवाई में 7200 किलो लाहन जब्त किया गया।  पीपला नारायणवार पुलिस ने सुरेश के खिलाख मप्र आबकारी अधिनियम की धारा 34(2) के तहत गैर जमानती अपराध दर्ज कर उसे गिरफ्तार किया। आबकारी और पुलिस की इस संयुक्त मुहिम से संतरांचल में अवैध शराब निर्माताओं और विक्रेताओं के बीच हडक़ंप मच गया।

Created On :   6 Oct 2017 5:48 PM IST

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story