जिंदावली के फड़ पर पुलिस की दबिश, मुख्य आरोपी फरार, 16 गिरफ्तार

Police raided the place where illegal gambling center is running
जिंदावली के फड़ पर पुलिस की दबिश, मुख्य आरोपी फरार, 16 गिरफ्तार
जिंदावली के फड़ पर पुलिस की दबिश, मुख्य आरोपी फरार, 16 गिरफ्तार

डिजिटल डेस्क, जबलपुर। जिंदावली फड़ पर मुखबिर की सूचना पर जब पुलिस बल ने दबिश दी, तो वहां भगदड़ मच गई। इस भगदड़ में खेलने वाले तो पुलिस के हत्थे चड़ गए, लेकिन जो खिला रहा था वह पुलिस को चकमा देकर मौके से फरार हो गया। चर्चाएं हैं कि खिलाने वाला पुलिस के हत्थे क्यों नहीं चड़ा और वह इतनी पुलिस बल को चकमा देकर कैसे फरार हो गया।

मुखबिर की सूचना पर कार्रवाई
इस संबंध में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक शहर दीपक कुमार शुक्ला ने बताया कि विश्वसनीय मुखबिर से सूचना प्राप्त हुई कि थाना कोतवाली अंतर्गत निवाड़गंज में गल्ला मंडी के चबूतरा के पास सिंघई कॉलोनी निवासी नरेश ठाकुर जिंदावली खिलाते हुए रुपये पैसों का दांव लगवाकर अवैध धंधा कर रहा है। सूचना पर नगर पुलिस अधीक्षक गढ़ा हंसराज सिंह, थाना प्रभारी माढ़ोताल, प्रशिक्षु उप पुलिस अधीक्षक अखिलेश गौर, परवीक्षाधीन, रविंद्र वर्मा की संयुक्त टीम ने क्राईम ब्रांच की टीम को हमराह लेते हुए योजना बद्ध तरीके से दबिशा दी।

मुख्य आरोपी मौके से फरार
उन्होंने बताया कि जिंदावली खिला रहा नरेश ठाकुर फड़ से भागने में सफल हो गया, जबकि जिंदावली खेल रहे जयकुमार सेन उम्र 31 वर्ष निवासी सिंघई कॉलोनी, शरद तिवारी उम्र 50 वर्ष निवासी मंजू तेली की गली, आकाश रैकवार उम्र 27 वर्ष निवासी मंजू तेली की गली, स्माइल अली उम्र 65 वर्ष निवासी बहोरागली सराफा, राजीव खरे उम्र 35 वर्ष निवासी बड़ीखेरमाई, राजेन्द्र सेन उम्र 55 वर्ष निवासी गौतमजी की मढ़िया, दीपक जैन उम्र 35 वर्ष निवासी दीक्षितपुरा, जाकिर हुसैन उम्र 38 वर्ष निवासी ठक्कर ग्राम, हेमंत समन उम्र 28 वर्ष निवासी लकडग़ंज, नरेश राठौर उम्र 38 वर्ष निवासी अंधेरदेव, मुन्नीलाल पटैल उम्र 60 वर्ष निवासी रामपुर, मनीष रॉय उम्र 42 वर्ष निवासी सुहागी, अशोक जैन उम्र 39 वर्ष निवासी भालदारपुरा, जमना अहिरवार उम्र 67वर्ष निवासी गढ़ा फाटक, मदन कोरी उम्र 50 वर्ष निवासी जगदम्बा कॉलोनी, मनोहर मोढक उम्र 61 वर्ष निवासी गौतमजी की मढिय़ा को पकड़ा गया है।

आरोपियों के खिलापफ  मामला दर्ज
श्री शुक्ला ने बताया कि आरोपियों के पास नगद 6 हजार रुपए ताश के 52 पत्ते एवं 1 रेगजीन का पर्दा जिस पर 0 से लेकर 9 तक के अंक लिखे हैं तथा 1 केल्क्युलेटर जब्त किया गया। आरोपियों के विरुोद्ध धारा 4 क सट्टा एक्ट एवं 109 भादवि के तहत कार्यवाही करते हुये फरार नरेश ठाकुर की सरगर्मी से तलाश जारी है। 

Created On :   27 Dec 2018 3:14 PM GMT

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story