- Home
- /
- राज्य
- /
- मध्य प्रदेश
- /
- छिंदवाड़ा
- /
- पुलिस ने मृतक के दोस्त को किया...
पुलिस ने मृतक के दोस्त को किया राउंडअप, टीम पूछताछ में जुटी

डिजिटल डेस्क, छिंदवाड़ा। शहर के रेलवे स्टेशन के प्लेटफार्म नम्बर छह में एक युवक का शव मिला था। अज्ञात आरोपियों ने सिर पर पत्थर पटककर उसकी हत्या की थी। जीआरपी और कुंडीपुरा पुलिस मामले की जांच कर रही है। पुलिस ने मृतक के एक दोस्त को राउंडअप किया है। जिस पर हत्या का संदेह जताया जा रहा है। संदेही और मृतक के बीच रुपए के लेनदेन व अन्य बातों को लेकर विवाद था। संदेही से पुलिस पूछताछ कर रही है। संभवत: आज प्रकरण का खुलासा किया जाएगा।
पुलिस ने बताया कि प्लेटफार्म नम्बर छह में गुरुवार सुबह पुराना बैल बाजार निवासी 30 वर्षीय आकाश उर्फ अक्कू पिता राजेन्द्र कसार का शव मिला था। आकाश के सिर पर लगभग 28 किलो वजनी पत्थर पटककर हत्या की गई थी। चेहरा कुचल जाने की वजह से उसकी शिनाख्त के लिए पुलिस को खासी मशक्कत करनी पड़ी। पुलिस जांच में सामने आया कि आकाश और उसके एक दोस्त का रुपए के लेनदेन व अन्य पारिवारिक बातों को लेकर विवाद था। पुलिस संभावना जता रही है कि इसी विवाद के चलते हत्या हुई है, हालांकि जीआरपी और पुलिस अधिकारियों ने इस मामले का खुलासा नहीं किया है।
तीन अन्य संदेहियों से पूछताछ जारी-
आकाश की हत्या के मामले में उसके दोस्त के अलावा अन्य तीन संदेहियों से पूछताछ की जा रही है। पुलिस अधिकारियों का कहना है कि सभी संदेहियों से पूछताछ के बाद मामले का खुलासा किया जाएगा।
Created On :   14 May 2022 5:05 PM IST