सार्वजनिक स्वास्थ्य राज्यमंत्री यड्रावरकर के साथ पुलिस की धक्कामुक्की निंदनीय - चव्हाण

Police scrimmage with Minister Yadravarkar are condemnable - Chavan
सार्वजनिक स्वास्थ्य राज्यमंत्री यड्रावरकर के साथ पुलिस की धक्कामुक्की निंदनीय - चव्हाण
सार्वजनिक स्वास्थ्य राज्यमंत्री यड्रावरकर के साथ पुलिस की धक्कामुक्की निंदनीय - चव्हाण

डिजिटल डेस्क, मुंबई। सार्वजनिक स्वास्थ्य राज्यमंत्री राजेंद्र पाटील यड्रावरकर के साथ कर्नाटक पुलिस की धक्कामुक्की पर महाराष्ट्र विकास आघाडी ने विरोध किया है। वरिष्ठ कांग्रेसी नेता और पीडब्ल्यूडी मंत्री अशोक चव्हाण ने इस मुद्दे पर ट्वीट करते हुए लिखा कि बेलगाव के शहीद स्मारक पर नमन करने पहुंचे महाराष्ट्र के राज्यमंत्री राजेंद्र पाटील यड्रावकर के साथ कर्नाटक पुलिस की धक्कामुक्की और उन्हें हिरासत में लेने की कार्रवाई निंदनीय है। शहीदों को फूलों का हार तक पहनाने की इजाजत न देना कर्नाटक की भाजपा सरकार की दमनकारी नीति है। शिवसेना सांसद संजय राऊत ने सवाल किया है कि क्या महाराष्ट्र में भाजपा कर्नाटकी आतंकवाद का विरोध करने का भी साहस जुटा पाएगी। दअरसल महाराष्ट्र-कर्नाटक सीमा को लेकर हुई लड़ाई में शहीदों को नमन करने के लिए गए पाटील-यड्रावकर को शुक्रवार को कर्नाटक पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया।

इससे पहले पुलिस के साथ उनका विवाद हुआ और उनसे धक्कामुक्की की गई। शिवसेना और राकांपा ने इस घटना पर नाराजगी जताई है और सवाल किया है कि शहीदों को श्रद्धांजलि देने से रोकने के मुद्दे पर महाराष्ट्र भाजपा विरोध भी करेगी या नहीं। संजय राऊत ने ट्वीट किया है कि कल मैं बेलगांव जा रहा हूं देखता हूं क्या होता है जय महाराष्ट्र। राकांपा सांसद सुप्रिया सुले ने भी ट्विटर पर लिखा कि संयुक्त महाराष्ट्र की लड़ाई में शहीद हुए लोगों को नमन करने बेलगांव पहुंचे महाराष्ट्र के मंत्री राजेंद्र पाटील यड्रावकर को कर्नाटक पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया साथ ही उनसे धक्कामुक्की भी की गई। मराठी भाइयों के दमन का हम विरोध करते हैं।

 

Created On :   17 Jan 2020 3:46 PM GMT

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story