पुलिस ने जब्त किए ४० पड़े,बिजुरी पुलिस ने की कार्रवाई

Police seized 40 lying, Bijuri police took action
पुलिस ने जब्त किए ४० पड़े,बिजुरी पुलिस ने की कार्रवाई
शहडोल पुलिस ने जब्त किए ४० पड़े,बिजुरी पुलिस ने की कार्रवाई

डिजिटल डेस्क  शहडोल झींक बिजुरी पुलिस ने अवैध तरीके से ले जाए जा रहे 40 नग पड़ा को जब्त किया है जिन्हें बिक्री के लिए ले जाया जा रहा था। सूचना मिली थी कि मिट्ठू उर्फ महेश यादव तथा अखिलेश यादव दोनों निवासी सेम्हारिया टोला सेनीपानी जंगल में 20 नग पड़ा को क्रूरता पूर्वक बिक्री के लिए ग्राम नवाटोला आंतरी की तरफ  ले जा रहे हैं। पुलिस को आते देख दोनों व्यक्ति अंधेरे का फायदा उठाकर जंगल की तरफ भाग गये। मवेशियों के पैर, मुंह, गर्दन को नायलॉन की रस्सी से एक दूसरे से बांधा गया था। इसी प्रकार छतई के जंगल में कुछ व्यक्ति २० नग पड़ा को बांधकर मारते पीटते हुए ले जाने की सूचना मिली। पुलिस ने जब छतई जंगल तरफ  जाकर देखा तो तीन लोग 20 नग पड़ा को क्रूरतापूर्वक बिक्री करने के लिए छत्तीसगढ़ की तरफ  ले जा रहे थे। पूछताछ में उन्होंने अपना नाम लखन साहू पिता छोटेलाल साहू निवासी गढ़ी थाना कोतमा, कमलेश यादव पिता शोभनाथ यादव एवं ओमप्रकाश गोंड पिता रूद्रप्रताप सिंह गोंड़ दोनों निवासी लसेनीपानी चौकी झींक बिजुरी का बताया। उनके कब्जे से २० नग पड़ा जब्त कर पशु क्रूरता अधिनियम एवं कृषि पशु संरक्षण अधिनियम के तहत कर्रवाई की गई। कार्रवाई में चौकी प्रभारी झींक बिजुरी, उनि श्याम सिंह, आरक्षक जीवन लाल प्रजापति, अजय कुमार की भूमिका थी।

Created On :   3 Feb 2022 1:03 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story