भिक्षा मांगने वालों के खिलाफ धर-पकड़ अभियान, भेजा जा रहा पुनर्वसन केन्द्र

Police started program for catching roadside beggars, sending them rehab
भिक्षा मांगने वालों के खिलाफ धर-पकड़ अभियान, भेजा जा रहा पुनर्वसन केन्द्र
भिक्षा मांगने वालों के खिलाफ धर-पकड़ अभियान, भेजा जा रहा पुनर्वसन केन्द्र

डिजिटल डेस्क, नागपुर। शहर को अपराध मुक्त और दुर्घटना मुक्त शहर बनाने महिला व बाल विकास विभाग ने शहर के चौराहों, सड़कों और धार्मिक स्थलों के आस-पास भिक्षा मांगने वालों के खिलाफ धर-पकड़ अभियान शुरू किया है।  शहर पुलिस आयुक्त डा. के. व्यंकटेशम  सार्थक पहल पर इसी दिशा में इस अभियान के अंतर्गत गत दिनों कार्रवाई करते हुए 20 महिला अौर 20 पुरूषों को पकड़ा गया और बाद में सभी को भिक्षा पुनर्वसन केंद्र भेज दिया गया। पकड़े गए महिला-पुरुषों में ज्यादातर अधेड़ उम्र के हैं।

भिक्षा मंगवाने वालों की खैर नहीं
हाल ही में महिला व बाल विकास विभाग के अलग- अलग दस्ते ने सीताबर्डी के चौराहों, मीठा नीम दरगाह, साईं मंदिर, शनि मंदिर सहित अन्य कुछ धार्मिक स्थलों व चौराहों पर भिक्षा मांगने वालों के खिलाफ कार्रवाई शुरू की। कार्रवाई के दौरान 20 लोगों को भिक्षा मांगने के मामले में पकड़ा गया। महिला व बाल विकास  विभाग कम उम्र के बच्चों की तलाश भी कर रहा है। इन बच्चों से भिक्षा मंगवाने वालों पर भी कार्रवाई की जाएगी। भिक्षा पुनर्वसन केंद्र के अधीक्षक मल्लीनाथ कांबले, मुश्ताक पठान, विजय परदेसी के मार्गदर्शन में धर-पकड़ अभियान चलाया गया। 

बच्चों के पुनवर्सन का प्रयास
विजय परदेसी ने बताया कि सड़कों पर भिक्षा मांगने वाले बच्चों के पुनर्वसन का प्रयास कराया जा रहा है। जिलाधीश की पहल पर इस दिशा में कई कदम उठाए जा रहे हैं। समय-समय पर बैठकों का आयोजन किया जा रहा है। हाल ही में कलमना मार्केट में काम करने वाले महिला-पुरुषों के स्वास्थ्य के लिए महिला व बाल विकास विभाग की ओर से स्वास्थ्य शिविर का आयोजन किया गया। इसमें महिला व पुरुष मजदूरों को मॉस्क वितरित किए गए। उनके खून, मधुमेह, आंखों व अन्य बीमारियों की जांच की गई। सैकड़ों महिला और पुरुषों ने स्वास्थ्य की जांच कराई। आप भी दे सकते हैं जानकारी नागरिक फोन नंबर 0712-2569991 पर इस बारे में जानकारी दे सकते हैं, जानकारी मिलते ही दस्ता पहुंचेगा।  

केंद्रों पर बांटें भोजन
जिला महिला व बाल विकास अधिकारी विजय परदेसी का कहना है कि लोग दान-धर्म के नाम पर शहर के धार्मिक स्थलों के आस-पास भोजन बांटते हैं। यहीं काम वह  शहर के भिक्षा पुनवर्सन केंद्रों में भी कर सकते हैं। इससे धार्मिक स्थलों के आस-पास भिक्षा मांगकर पेट भरने वाले लोग कम हो जाएंगे। भिक्षा मांगना और देना अपराध है, लेकिन लोग भिक्षा देकर इसे बढ़ावा दे रहे हैं। कहीं न कहीं राेक लगानी होगी। 
  

Created On :   25 Jun 2018 4:34 PM IST

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story