पुलिस उपनिरीक्षक की कार को मारी टक्कर, बंद सिग्नल पर खड़ा था कचरा ढोनेवाला वाहन

Police sub-inspectors car collided
पुलिस उपनिरीक्षक की कार को मारी टक्कर, बंद सिग्नल पर खड़ा था कचरा ढोनेवाला वाहन
नागपुर पुलिस उपनिरीक्षक की कार को मारी टक्कर, बंद सिग्नल पर खड़ा था कचरा ढोनेवाला वाहन

डिजिटल डेस्क, नागपुर। ग्रेट नाग रोड पर अशोक चौक में कचरा ढोने वाले वाहन की एक पुलिस उपनिरीक्षक की कार को डैश लग गई। इससे कुछ समय के लिए अशोक चौक में माहौल तनावपूर्ण हो गया। चर्चा है कि घटना के बाद कचरा ढोने वाले वाहन चालक और कार  चालक के बीच तू-तू मैं-मैं हो गई। बाद में पता चला कि कार बजाजनगर थाने के एक उपनिरीक्षक की थी, जो दुरुस्त कराने लेकर जा रहा था। घटना गुरुवार की दोपहर में हुई।  अंत में दोनों चालकों के बीच समझौता हो गया और वे अपने- अपने गंतव्य स्थान की ओर रवाना हो गए। 

कार की बोनट को लगी डैश

सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार  गुरुवार दोपहर में अशोक चौक पर सिग्नल बंद था। कचरा लादकर भांडेवाड़ी के लिए निकला वाहन सिग्नल बंद होने के कारण खड़ा था।  इस वाहन के पीछे बजाजनगर थाने के एक उपनिरीक्षक की निजी कार आकर खड़ी हो गई। कचरा ढोने वाला वाहन पीछे सरक गया, जिससे कार की बोनट को डैश लग गई। इसे लेकर चौक पर हंगामा खड़ा हो गया। इमामवाड़ा थाने के कर्मचारी भी चौक पर पहुंच गए। इस बारे में इमामवाड़ा के थानेदार राजकमल वाघमारे से पूछने पर पता चला कि वह कार बजाजनगर थाने के उपनिरीक्षक की है। उपनिरीक्षक ने कोई शिकायत नहीं की।

Created On :   22 April 2022 5:49 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story