- Home
- /
- राज्य
- /
- महाराष्ट्र
- /
- नागपुर
- /
- पुलिस ले रही जागृति के लिए फिल्मों...
पुलिस ले रही जागृति के लिए फिल्मों के नायकों – खलनायकों के पोस्टर की मदद
डिजिटल डेस्क, नागपुर। शहर में कोरोना संक्रमण को लेकर पुलिस ने अब नागरिकों को जागृत करने के लिए फिल्मों के नायक – खलनायक के पोस्टर से संदेश देने की कोशिश किया है। पुलिस का बस यही प्रयास है कि लॉकडाउन के दौरान नागरिक अपने घरों में रहें। उनकी यह कोशिश कोरोना के वायरस का संक्रमण फैलने से रुकेगा। पुलिस विभाग सोशल मैसेज के माध्यम से यह नागरिकों को संदेश देने का प्रयास कर रही है। कोरोना के प्रभाव को रोकने के लिए शासन ने लॉकडाउन शुरू किया है।
इस लॉकडाउन का सभी स्तर पर क्रियान्वयन किया जा रहा है। लोग सडक पर न आएं इसका पुलिस प्रयास कर रही है।
पुलिस ने फिल्म अभिनेता के दीवार फिल्म के एक सीन के अनुसार घर से निकलना ही मुश्किल नहीं नामुमकीन है, दूसरी तस्वीर में फिल्म शोले के गब्बर की तस्वीर के साथ ‘जो बाहर गया समझो मर गया ’ और अभिनेता शाहरुख की तस्वीर के साथ भी कुछ संदेश लिखकर उसे प्रसारित किया गया है।
पुलिस ने इस संदेश के माध्यम से समाज के नागरिकों को संदेश देना चाहती है कि वह लॉक डाउन का पालन करें। इसे वाटसएप, पुलिस टवीटर, फेसबुक पर भी प्रसारित किया जा रहा है।
Created On :   3 April 2020 1:30 PM IST