डीजीपी के वाहन के नंबर से दौड़ा रहा था बाइक, पुलिस ने पकड़ा

Police was caught running the bike from DGPs vehicle number
 डीजीपी के वाहन के नंबर से दौड़ा रहा था बाइक, पुलिस ने पकड़ा
 डीजीपी के वाहन के नंबर से दौड़ा रहा था बाइक, पुलिस ने पकड़ा

डिजिटल डेस्क छिन्दवाड़ा/पांढुर्ना ।  प्रदेश के डीजीपी के वाहन को अलॉट रजिस्टे्रशन नंबर को लिखकर बाइक दौड़ा रहे एक युवक को पांढुर्ना पुलिस थाने की नांदनवाड़ी चौकी पुलिस ने धरदबोचा है। चौकी प्रभारी संजय वर्मा ने जानकारी देते हुए बताया कि क्षेत्र की सड़कों पर दौड़ रही बाइकों के दस्तावेज की जांच के दौरान ग्राम पीठेर के अनकलाल कुमरे को एमपी 03 से अलॉट नंबर की बाइक चलाते हुए पकड़ा गया। जब बाइक पर डले नंबर एमपी 03 7610 नंबर की जांच की तो यह नंबर प्रदेश के डीजीपी के वाहन का होने की पुष्टि हुई। डीजीपी के वाहन का नंबर डालकर बाइक दौड़ाने के आरोप में युवक अनकलाल कुमरे को गिरफ्तार करते हुए बाइक भी जब्त कर ली गई। गौरतलब है कि प्रदेश भर में एमपी 03 से अलॉट रजिस्टे्रशन नंबर पुलिस प्रशासन के वाहनों को जारी किए जाते हैं।
 

Created On :   28 Nov 2019 2:57 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story