आत्महत्या करने जा रही महिला को पुलिसकर्मियों ने बचाया 

Policemen rescued a woman during trying to committed the suicide
आत्महत्या करने जा रही महिला को पुलिसकर्मियों ने बचाया 
आत्महत्या करने जा रही महिला को पुलिसकर्मियों ने बचाया 

डिजिटल डेस्क, मुंबई। ठाणे में कलवा ब्रिज के पास तैनात दो पुलिसवालों ने सतर्कता और सक्रियता दिखाते हुए आत्महत्या करने की कोशिश कर रही एक 23 वर्षीय महिला को बचा लिया। घटना मंगलवार की है, जब ठाणे पुलिस मुख्यालय में तैनात दो पुलिसवालों ने देखा कि एक महिला रेलवे पुल के बिल्कुल किनारे खड़ी है और पानी में छलांग लगाने की कोशिश कर रही है। इसके बाद पुलिस सिपाही रविंद्र पवार और लिंगायत महिला को बातों में उलझाकर उसके करीब पहुंचे और उसे खींच लिया। आत्महत्या की कोशिश कर रही महिला का नाम श्रीतुका कोंडालकर है। वह नई मुंबई के दिघा इलाके की रहने वाली है। कोंडालकर ने पुलिस को बताया कि वह निजी जीवन की परेशानियों से ऊब चुकी थी, इसीलिए आत्महत्या करना चाहती थी। महिला को समझा बुझाकर परिवार के साथ भेज दिया गया है। गृहमंत्री अनिल देशमुख ने घटना से जुड़ा वीडियो ट्वीट करते हुए पुलिसवालों की तारीफ की है। उन्होंने लिखा है कि दोनों पुलिसवालों ने सतर्कता दिखाते हुए आत्महत्या की कोशिश कर रही महिला की जान बचा ली। दोनों संवेदनशील पुलिसवालों ने जो कर्तव्यपरायणता दिखाई है वह सराहनीय है।
 

Created On :   16 Sept 2020 7:27 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story