युवतियों की मदद करने वाले पुलिसकर्मी पुरस्कृत, शहर पुलिस आयुक्त ने शुरू किया ‘होम ड्रॉप' उपक्रम

Policemen who help women are rewarded, started home drop venture
युवतियों की मदद करने वाले पुलिसकर्मी पुरस्कृत, शहर पुलिस आयुक्त ने शुरू किया ‘होम ड्रॉप' उपक्रम
युवतियों की मदद करने वाले पुलिसकर्मी पुरस्कृत, शहर पुलिस आयुक्त ने शुरू किया ‘होम ड्रॉप' उपक्रम

डिजिटल डेस्क, नागपुर ।  रात के समय किसी महिला या युवती को सुरक्षित उनके घर तक पहुंचाने का कार्य नागपुर पुलिस ने शुरू किया है। बुधवार की रात दो युवतियों की मदद करने वाले पुलिसकर्मियों को पुलिस आयुक्त डॉ. भूषण कुमार उपाध्याय ने रिवार्ड (पुरस्कार) देने की घोषणा की। हैदराबाद की घटना को लेकर पूरे देश में विरोध जताया जा रहा है भले ही आरोपियों का एनकाउंटर हो गया हो लेकिन नागपुर में इस तरह की घटना न हो इसके लिए शहर की पुलिस पूरी तरह से एहतियात बरत रही है। हैदराबाद की घटना के मद्देनजर शहर पुलिस आयुक्त डॉ. उपाध्याय ने महिलाओं और लड़कियों की सुरक्षा के लिए शहर पुलिस की ओर से  ‘होम ड्रॉप" नामक उपक्रम शुरू किया है।  हैदराबाद की घटना के आरोपियों के एनकाउंटर पर सभी ने पुलिस टीम का स्वागत किया है।

फोन पर मांगी  मदद
गौरतलब है कि बुधवार की रात 9.45 बजे पुलिस नियंत्रण कक्ष में महिला हेल्प लाइन क्रमांक पर  रेशिमबाग मैदान के पास से भास्कर की रिपोर्टर ने रियलिटी चेक अंतर्गत फोन पर मदद मांगी थी। कोतवाली थाने के पुलिस गश्तीदल के अधिकारी अजय लिंगनुरकर को जानकारी मिलते ही सहायक उपनिरीक्षक संजय, महिला सिपाही अनिता, नीलेश आैर राजू के साथ रेशमबाग मैदान में 8 मिनट में पहुंच गए। पुलिस की इस पहल को लेकर शहर में सराहना हो रही है। इसी दिन रात करीब 2 बजे नागपुर रेलवे स्टेशन से मनीषा प्रेमलाल बिसेन (19) ने पुलिस से मदद के लिए नियंत्रण कक्ष को फोन किया। सूचना मिलने पर सीताबर्डी थाने के हवलदार तायडे, सिपाही मालापुरे, महिला सिपाही कविता तत्काल रेलवे स्टेशन पर पहुंचे। यहां से मनीषा को बीडगांव, पारडी में ले जाकर छोड़ा गया। मनीषा ने पुलिस का आभार माना। बुधवार की रात में रिपोर्टर की मदद करने वाले कोतवाली थाने के अधिकारी आैर कर्मचारी को नकद 47 हजार रुपए और सीताबर्डी थाने के पुलिसकर्मियों को 35 हजार रुपए का रिवार्ड देने की घोषणा पुलिस आयुक्त डॉ. उपाध्याय ने की है। 

Created On :   6 Dec 2019 2:13 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story