- Home
- /
- राज्य
- /
- महाराष्ट्र
- /
- वर्धा
- /
- 55 सहकारी संस्थाओं की चुनाव...
55 सहकारी संस्थाओं की चुनाव प्रक्रिया शुरू
डिजिटल डेस्क, वर्धा। जिले के गांवस्तरीय करीब 294 सेवा सहकारी सोसाइटी के चुनाव का पहला बिगुल बजने वाला है। कोरोना की अवधि में स्थगित सेवा सहकारी सोसाइटी के बाद कृषि उपज बाजार समिति, खरीदी-बिक्री संघ के चुनाव का बिगुल बजने वाला है। सहकार निबंधक कार्यालय चुनाव प्रक्रिया चलाने के लिए तैयार है। जिले के 55 सहकारी संस्थानों के चुनाव प्रक्रिया फिलहाल शुरू होकर इसमें कर्मचारी सहकारी पतसंथानों जैसे संस्थानों का समावेश है।जिले के 562 सेवा सहकारी संस्थानों की चुनाव प्रक्रिया शुरू की जाने वाली है। इसमें गाव स्तर के 294 सेवा सहकारी सोसाइटी का समावेश है। पहले चरण में 244 सेवा सहकारी संस्थानों के चुनाव लेने का अनुमान होकर इसमें से दो सहकारी सोसाइटी की मतदाता सूची प्रसिद्ध हुई है। इसमें नांदगांव विविध कर्यकारी सेवा सहकारी संस्था तथा सावंगी विविध कार्यकारी सेवा सहकारी संस्था का समावेश है।
न्यायालय की ओर से कुछ निर्णय आना अपेक्षित है। यह निर्णय जल्द ही आएंगे, एेसा अनुमान होने से गांवस्तर की राजनीतिक गतिविधि में तेजी शुरू हो गई है। सेवा सहकारी सोसाइटी के निर्वाचन क्षेत्र में करीब-करीब निश्चित रहने से इसके लिए उम्मीदवारों का चयन शुरू हो गया है। कुछ सहकारी संस्था कर्मचारियों के है। गांवस्तर के सेवा सहकारी सोसाइटी के सदस्य किसान है। सेवा सहकारी सोसाइटी के चुनाव होने के बाद इन सोसाइटी के आमसभा में खरीदी-बिक्री संघ, कृषि उपज बाजार समिति के प्रतिनिधियों का चयन किया जाता है। इन प्रतिनिधि द्वारा खरीदी-बिक्री संस्था अथवा कृषि उपज बाजार समिति के संचालकों के चयन के लिए मतदान किया जाता है। इस कारण सेवा सहकारी सोसाइटी के चुनाव परिणाम अपने अनुकुल रहे, इसका नियोजन सहकार क्षेत्र में रहने वाले करते हैं। इससे गांवस्तर की राजनीतिक गतिविधि ही नहीं तो सेवा सहकारी सोसाइटी के चुनाव को महत्वपूर्ण स्थान दिया जाता है।
इस कारण सहकार क्षेत्र के नेताओं की नजर इस गांवस्तर पर सेवा सहकारी सोसाइटी के चुनाव पर केंद्रीत हंै। सेवा सहकारी सोसाइटी, जिला परिषद, पंचायत समिति, नगर पालिका के चुनाव एक के बाद एक आने वाले हैं। इसमें से कौनसे चुनाव पहले होंगे, इसके बारे में फिलहाल अस्पष्टता है। सबसे पहले जिले के नगर पंचायत के चुनाव का बिगुल बजा है। एक के बाद एक होने वाले चुनाव में फैसला किस के पक्ष में जाएगा, इस की भविष्यवाणी फिलहाल करना संभव नहीं है। मात्र अपने पक्ष की सत्ता आए इस के लिए फिलहाल गतिविधि तेज हो गई है।
Created On :   2 Dec 2021 8:48 PM IST