- Home
- /
- राज्य
- /
- महाराष्ट्र
- /
- नागपुर
- /
- गोंदिया-भंडारा लोकसभा चुनाव :...
गोंदिया-भंडारा लोकसभा चुनाव : प्रकाश आंबेडकर की पार्टी दांव आजमाने की तैयारी में

डिजिटल डेस्क, नागपुर। भंडारा-गोंदिया लोकसभा क्षेत्र के उपचुनाव को लेकर राजनीतिक दांव-पेंच शुुरू हो गए हैं। BJP ने अपना उम्मीदवार मंगलवार को घोषित कर दिया है। फिलहाल BJP व NCP के बीच मुकाबला होने के आसार हैं, लेकिन प्रकाश आंबेडकर की उम्मीदवारी पर जोर देते हुए कहा जा रहा है कि NCP बहुजनवादी मतदाताओं को लामबंद करने में सफल नहीं हो पाएगी। भारिप बहुजन महासंघ ने नाना पटोले को समर्थन देने की तैयारी दर्शायी थी। कांग्रेस ने NCP को समर्थन दिया है, लिहाजा पटोले इस उपचुनाव में उम्मीदवार नहीं होंगे।
कांग्रेस का NCP को समर्थन
सोमवार को पत्रकार वार्ता में भारिप बहुजन महासंघ के प्रदेश अध्यक्ष अशोक सोनोने कहा है कि पटोले उम्मीदवार नहीं होंगे, तो भारिप बहुजन महासंघ चुनाव लड़ेगा। उन्होंने कहा कि BJP की मनमानी व गलत नीति से परेशान होकर पटोले ने पार्टी से इस्तीफा देकर कांग्रेस में प्रवेश किया था। 2014 के चुनाव में पटोले ने NCP के प्रफुल पटेल को पराजित किया था, लिहाजा इस चुनाव में पटोले को उम्मीदवार बनाया जाना था। कांग्रेस ने पटोले को मौका देने के बजाय NCP को समर्थन दिया है।
एक तरह से कांग्रेस ने ओबीसी जनप्रतिनिधि के साथ अन्याय किया है। पटोले के समर्थक नाराज हैं। ऐसे में पटोले ने भारिप बहुजन महासंघ के उम्मीदवार पर चुनाव लड़ना चाहिए। पटोले निर्दलीय भी चुनाव लड़ेंगे तो भारिप बहुजन महासंघ उन्हें समर्थन देगा। पटोले नहीं लड़ेंगे, तो भारिप बहुजन महासंघ का उम्मीदवार मैदान में होगा। पत्रकार वार्ता में अमित भुईगल, कुशल मेश्राम, यूसूफ पुंजानी, हरिभाऊ भदे, राजू लोखंडे, गुणवंत देवपारे, रमेश पाटील, पुरुषोत्तम डाकफोडे, दामोदर साव उपस्थित थे।
कांग्रेस ने षड़यंत्र किया था
आंबेडकरवादी विचारक डॉ.भाऊ लाेखंडे ने कहा है कि भंडारा-गोंदिया लोकसभा उपचुनाव में भारिप बहुजन महासंघ के नेता प्रकाश आंबेडकर उम्मीदवार होने चाहिए। भीमा कोरेगांव प्रकरण में प्रकाश आंबेडकर बहुजन व आंबेडकरवादी समाज के सर्वमान्य नेता बने हैं। 1954 के चुनाव में भंडारा लोकसभा क्षेत्र में डॉ. भीमराव आंबेडकर काे पराजित करने के लिए कांग्रेस ने षडयंत्र किया था। कांग्रेस पर लगे उस दाग को दूर करने के लिए कांग्रेस ने प्रकाश आंबेडकर को उम्मीदवार के तौर पर समर्थन देना चाहिए।
BJP बार-बार कांग्रेस पर आरोप लगाती रहती है कि कांग्रेस ने बाबासाहब आंबेडकर के साथ न्याय नहीं किया। लिहाजा कांग्रेस यदि प्रकाश आंबेडकर को समर्थन नहीं देती है, तो BJP ने कांग्रेस को सबक सिखाने के लिए प्रकाश आंबेडकर को समर्थन देना चाहिए।
Created On :   8 May 2018 2:26 PM IST